Posts

Showing posts from May, 2023

Transfer: तो क्या एससीईआरटी और डायट जैसे संस्थानों में बरसों से कार्यरत शिक्षकों का भी होगा अनिवार्य स्थानांतरण, या होने वाला है कुछ और ही

Image
 महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने एससीईआरटी, सीमेंट, डाइट, बोर्ड कार्यालय आदि संस्थानों में बरसों से जमे शिक्षकों को अनिवार्य स्थानांतरण पात्रता सूची में शामिल करते हुए नजदीकी विद्यालयों में स्थानांतरित करने के निर्देश दिए हैं। इन निर्देशों के बाद एससीईआरटी, सीमेंट, डाइट, बोर्ड कार्यालय आदि संस्थानों में कार्यरत शिक्षकों को नजदीकी विद्यालयों में अपने कोटि करण की पात्रता के अनुसार स्थानांतरण लेना होगा। महानिदेशक विद्यालय शिक्षा बंशीधर तिवारी द्वारा आज कई महत्वपूर्ण आदेश जारी किए गए हैं। इनमें से एससीईआरटी, सीमेंट, डाइट, बोर्ड कार्यालय आदि संस्थानों में विगत कई वर्षों से सेवाएं दे रहे शिक्षकों को स्थानांतरण की पात्रता सूची में शामिल करते हुए ट्रांसफर देने के निर्देशों की विभिन्न सोशल मीडिया शिक्षक समूह में खूब चर्चा हो रही है। महानिदेशक विद्यालय शिक्षा के इन निर्देशों पर यदि कार्यवाही होती है तो इन संस्थानों में ऊपरी पहुंच रखने वाले शिक्षकों का हटना तय माना जा रहा है।   जारी निर्देशों में कहा गया है कि संज्ञान में आया है कि कतिपय शिक्षक (प्रवक्ता, स.अ. एल. टी., स.अ. प्रारम्भिक ) व कार्मिक विभि

Uttrakhand education: महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा ने शिक्षक, कार्मिक और विभागीय अधिकारियों द्वारा मीडिया और सोशल मीडिया पर विभाग की छवि धूमिल करने वाले बयान जारी करने पर लगाई रोक

Image
 महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा बंशीधर तिवारी ने शिक्षा विभाग में शिक्षकों, शिक्षक नेताओं और अधिकारियों द्वारा मीडिया और सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर बयान देने पर प्रभावी रोक लगाने के निर्देश जारी किए गए हैं। जी हां, महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा ने प्रायः विभागीय छवि को धूमिल करने वाले वक्तव्य जारी करने वाले शिक्षक, कर्मचारियों और अधिकारियों के विरुद्ध कर्मचारी आचार नियमावली के तहत कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।    शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी के द्वारा जारी आदेश में कहा गया है, कि विद्यालय शिक्षा विभाग के अंतर्गत कार्यरत अधिकारी, शिक्षक कार्मिकों के साथ ही विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि सोशल साइट्स व दैनिक समाचार पत्रों में कर्मचारी आचरण नियमावली का उल्लंघन करते हुए विभाग के विरुद्ध बयानबाजी कर रहे हैं। जिससे विभाग की छवि धूमिल होती है। उक्त प्रवृत्ति को रोकने के दृष्टिगत तत्काल प्रभाव से विद्यालय शिक्षा विभाग के अंतर्गत कार्यरत अधिकारी शिक्षक कार्मिक के साथ ही विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों को सोशल साइट्स व दैनिक समाचार पत्र में बयान देने पर रोक लगाई जाती है। यदि किसी विभागीय अधिकारी, शि

CBSE result: अटल उत्कृष्ट विद्यालयों को बिना संसाधनों के सीबीएसई संबद्धता पड़ गई भारी, बोर्ड परीक्षा के परिणाम से अब लेना होगा सबक, खराब परीक्षाफल के रहे यह प्रमुख कारण

Image
 उत्तराखंड में 2 वर्ष पहले अस्तित्व में आए 189 अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेजों की सीबीएसई संबद्धता के बाद पहला बोर्ड परीक्षाफल बेहद निराशाजनक रहा है। बिना मूलभूत संसाधनों की पूर्ति के आननफानन में सीबीएसई संबद्धता लेना इन विद्यालयों को भारी पड़ा है। विद्यालयों में प्रधानाचार्य के रिक्त पद, शिक्षकों की तैनाती के दोहरे मानक, शासनदेश के अनुरूप इन विद्यालयों का कोटिकरण का निर्धारण न किया जाना और बालिकाओं के लिए कक्षा 10 में गणित विषय की अनिवार्यता निराशाजनक परीक्षाफल के प्रमुख कारण माने जा रहे हैं और नतीजन पहली ही परीक्षा में आधे परीक्षार्थी फेल हो गए।    पहले चरण में 189 सरकारी स्कूलों को अटल उत्कृष्ट स्कूल बनाया गया था। इन स्कूलों के छात्रों ने इस साल पहली बार सीबीएसई बोर्ड की 10 वीं और 12 वीं की परीक्षा दी, लेकिन 12 वीं में जहां आधे छात्र फेल हो गए। वहीं 10वीं का पास प्रतिशत मात्र 60.49 प्रतिशत रहा है। अधिकतर शिक्षकों और जानकारों का मानना है कि बच्चे नहीं बल्कि सिस्टम फेल हुआ है। प्रधानाचार्य के रिक्त पद जहां तमाम प्रयासों के बाद भी तीन साल तक नहीं भरी जा सके वही इन विद्यालयों में शिक्ष

Teachers Accedent: यहां शिक्षिकाओ की गाड़ी हुई हादसे की शिकार, ड्राइवर के सीने के आरपार हो गया सरिया, गंभीर हालत में हायर सेंटर हुआ रेफर

Image
 अल्मोड़ा- हल्द्वानी हाईवे पर सुयालबाड़ी के पास एक दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। यहां एक पिकअप और शिक्षिकाओं को लेकर जा रही कार की जबरदस्त भिड़ंत हो गई। जिसके बाद पिकप सड़क से नीचे निर्माणाधीन पुलिया पर जा गिरा । इस दौरान पिकप चालक की छाती को चीरता हुआ एक 05 mm का सरिया आर- पार हो गया। वहीं, कार सड़क किनारे रेत के ढेर पर जा गिरी। रेत के ढेर पर गिर जाने से कार सवार शिक्षिकाओं की जान बाल-बाल बच गई।    जानकारी के अनुसार आज बृहस्पतिवार को वर्गों से रेता लेकर पिकप संख्या यूके 01 सीए 1484 अल्मोड़ा के गड़ा को जा रही थी। वहीं, मारुति सुजुकी कार संख्या यूके 01 ए 9567 बसगांव से अल्मोड़ा आ रही थी। इस कार में अल्मोड़ा नगर क्षेत्र की दो शिक्षिकाएं सवार थी। तभी पीछे से पिकअप ने करतियागाड़ पुल के पास कार को जोरदार टक्कर मार दी। फिर पिकप अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे निर्माणाधीन पुल पर जा गिरा। वहीं, यह कार सड़क किनारे रेता में रपट गई। यदि वहां रेता नहीं होता तो कार सीधे नदी में जा गिरती ।    हादसे (Accident) में पिकप चालक मोहित कुमार (18 साल) पुत्र किशन राम निवासी बस अड्डा, लमगड़ा, अल्मोड़ा बुरी तरह

Vidya Samiksha Kendra: राज्य विद्या समीक्षा केन्द्र बनकर तैयार, केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान करेंगे केन्द्र का शुभारम्भ

Image
 उत्तराखंड में शिक्षा व्यवस्था को ऑनलाइन प्लेटफार्म पर लाने एवं निरंतर अनुश्रवण व मूल्यांकन करने के दृष्टिगत स्वीकृत विद्या समीक्षा केन्द्र बनकर तैयार हो गया है। जिसका शुभारम्भ शीघ्र ही केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान के द्वारा किया जायेगा। विद्या समीक्षा केन्द्र की स्थापना से विद्यालयी शिक्षा के अंतर्गत समस्त शिक्षकों एवं अध्ययनरत छात्र-छात्राओं का सम्पूर्ण डाटा ऑनलाइन उपलब्ध रहेगा। जिसको शासन एवं विभागीय अधिकारी अपने कार्यालय से एक क्लिक पर देख सकेंगे। विद्यालयी शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत ने बताया कि समग्र शिक्षा के अंतर्गत वर्ष 2022 में केन्द्र सरकार ने राज्य में विद्या समीक्षा केन्द्र की स्थापना हेतु करीब 5 करोड़ की धनराशि स्वीकृत की थी। विभाग द्वारा केन्द्र की स्थापना के लिये कार्यदायी संस्था के रूप में भारत सरकार के उपक्रम टीसीआईएल का चयन किया गया। कार्यदायी संस्था द्वारा विद्यालयी शिक्षा निदेशालय देहरादून में विद्या समीक्षा केन्द्र की स्थापना का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। जिसके विधिवत शुभारम्भ के लिये केन्द्रीय शिक्षा मंत्री से समय मांगा गया है, उनका समय मिलते ही

Uttarakhand: अब बीच सत्र में भी हो सकेंगे शिक्षकों के ट्रांसफर, ऐसे ट्रांसफर के लिए निर्धारित होंगे यह मानक

Image
 उत्तराखंड विद्यालयी विभाग में शैक्षणिक सत्र के दौरान भी अब तबादले हो सकेंगे। छात्रों को निरंतर शिक्षा सुलभ कराने के उद्देश्य से शैक्षणिक सत्र की समाप्ति तक महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा के अनुमोदन पर मुख्य शिक्षा अधिकारी विभागीय कार्यों के लिए आवश्यकता अनुसार आसपास के विद्यालयों में से शिक्षकों की तैनाती कर सकेंगे। यह होंगे ऐसे स्थानांतरण के आधार    संबंधित विषय में पर्याप्त छात्र संख्या होने के बावजूद विषय शिक्षक न हों। संस्था में छात्र संख्या शून्य हो, लेकिन शिक्षक कार्यरत हों। संस्था में स्वीकृत सीटों के सापेक्ष छात्र संख्या बेहद कम हो, ज्यादा हो या शिक्षकों की संख्या कम या ज्यादा हो। ऐसे मामलों के परीक्षण के लिए अपर सचिव उच्च शिक्षा व विद्यालयी शिक्षा, महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा की अध्यक्षता में समिति का गठन होगा।  शिक्षकों की सेवानिवृत्ति, स्थानांतरण, दीर्घ अवकाश व अन्य कारणों से शिक्षकों की कमी होने की दशा में। Mutual Transfer: पारस्परिक स्थानांतरण के इच्छुक शिक्षक साथी अपना नाम, पदनाम व विषय, विद्यालय का नाम और मोबाइल नंबर इस लिंक पर करें कमेंट

Atal Utkrisht Schools: अटल उत्कृष्ट इंटर कॉलेजों में विभिन्न श्रोतों से तैनात शिक्षकों के लिए आखिर क्या होंगे ट्रांसफर और विद्यालय कोटिकरण के मानक?

Image
Sushil Dobhal, PGT Economics. Atal Utkrisht Govt Inter College Jakhnidhar Tehri Garhwal   Atal Utkrisht Schools: अटल उत्कृष्ट इंटर कॉलेजों में तैनात शिक्षकों के लिए आखिर क्या होंगे ट्रांसफर और विद्यालय कोटिकरण के मानक? अटल उत्कृष्ट इंटर कॉलेजों में वर्तमान समय में भांति भांति के शिक्षक कार्यरत है जैसे-  स्क्रीनिंग परीक्षा के बाद काउंसलिंग से नियुक्त शिक्षक, स्क्रीनिंग परीक्षा में शामिल किंतु बिना काउंसलिंग के पूर्व से नियुक्त शिक्षक,  स्क्रीनिंग परीक्षा में शामिल न हुए किंतु विद्यालय में पूर्व से नियुक्त शिक्षक,  स्क्रीनिंग परीक्षा में शामिल न हुए किंतु ब्लॉक स्तरीय समिति के समक्ष अंग्रेजी माध्यम में शिक्षण में सक्षम होने का विकल्प प्रस्तुत करने वाले शिक्षक,  स्क्रीनिंग परीक्षा में शामिल न हुए किंतु ब्लॉक स्तरीय समिति के समक्ष अंग्रेजी माध्यम में शिक्षण में सक्षम न होने का विकल्प प्रस्तुत करने वाले शिक्षक, शासनादेश की अनुरूप अन्य विद्यालयों में समायोजन चाहने वाले शिक्षक      इन कॉलेजों में नियुक्त शिक्षकों में स्थानांतरण ही नहीं शासनादेश के अनुसार विद्यालयों के कोटिकरण को लेकर भी विभ

Transfer: अनिवार्य स्थानांतरण के तहत 15% कार्मिकों के ही होंगे स्थानांतरण तो अनुरोध के आधार पर अधिकतम सीमा के अतिरिक्त भी हो सकेंगे ट्रांसफर

Image
  शासन द्वारा स्थानांतरण सत्र 2023-24 में स्थानांतरण की अधिकतम सीमा निर्धारण किया गया है। शासन द्वारा विभिन्न विभागों के प्रत्येक संवर्ग में स्थानांतरण की अधिकतम सीमा को 15 प्रतिशत तक सीमित रखने का निर्णय लिया गया है। इसलिए वर्तमान स्थानान्तरण सत्र हेतु निर्धारित 15 प्रतिशत स्थानान्तरण की सीमा को पात्रता सूची में आने वाले कार्मिकों के 15 प्रतिशत कर्मचारियों के स्थानांतरण हो सकेंगे. किन्तु स्थानान्तरण अधिनियम की धारा 17 (1) (ख) की श्रेणी (एक). (दो) एवं (तीन) से आच्छादित कार्मिकों के अनुरोध के आधार पर स्थानान्तरण अधिकतम सीमा के अतिरिक्त भी किये जा सकेंगे।     उक्त आशय को लेकर आज शासन ने स्पष्ट गाइडलाइन निर्धारित कर दी है। अपर सचिव उत्तराखण्ड शासन ललित मोहन रयाल ने उक्त आशय के निर्देश जारी करते हुए कहा है कि - उपर्युक्त विषयक कार्मिक एवं सतर्कता विभाग, उत्तराखण्ड शासन के शासनादेश संख्या-1 115324 / 2023 दिनांक 18.04.2023 का सन्दर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें, जिसके माध्यम से वर्तमान स्थानान्तरण सत्र 2023-24 हेतु वार्षिक स्थानान्तरण अधिनियम, 2017 की धारा 23 के अन्तर्गत प्रत्येक वर्ष सामान्

Uttarakhand School Closed: शून्य छात्र संख्या होने के चलते टिहरी जिले में बंद हुए इन स्कूलों के 12 शिक्षकों को विभाग ने किया यहां समायोजित

Image
Uttarakhand School Closed: शून्य छात्र संख्या होने के चलते टिहरी जिले में बंद हुए इन स्कूलों के 12 शिक्षकों को विभाग ने किया यहां समायोजित।     जनपद टिहरी गढ़वाल में प्रारंभिक शिक्षा के अंतर्गत छात्र संख्या के अभाव में इस सत्र में बंद हुए राजकीय प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत 12 शिक्षकों को समान श्रेणी वाले अन्य विद्यालयों में समायोजित किया गया है जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा विनोद कुमार ढौंडियाल उक्त आशय के निर्देश जारी किए हैं। निर्गत आदेशों में कहा गया है कि उत्तराखण्ड शासन के शासनादेश संख्या-750/XXIV (1)/2008/23/2014 शिक्षा अनुभाग-1 (बेसिक) देहरादून 07 अगस्त 2010 के क्रम में निदेशक प्रारंभिक शिक्षा उत्तराखण्ड ननूरखेडा देहरादून के पत्रांक प्रा.शि. दो (02) / 01 (111) 2021 /8385-88 / 2022-23 दिनांक 01 अगस्त 2022 एवं नाक / प्रा.शि. 3(2)/01 (II)-2021/ 9411-14/2022-23 दिनांक 12 अगस्त, 20022 में दिये गये निर्देशों क्रम में शून्य छात्र संख्या वाले विद्यालयों में कार्यरत अध्यापकों का समायोजन सम्बन्धित उप शिक्षा अधिकारी से प्राप्त प्रस्ताव के आधार पर छात्रहित एवं जनहित में समान

Uttarakhand school education: अच्छी पहल- अब इंटर कॉलेज में ही बनेंगे 11वीं-12वीं के छात्रों के सभी प्रमाणपत्र, शासनादेश हुआ जारी

Image
उत्तराखंड के विद्यार्थियों के लिए एक अच्छी खबर है। उन्हें अब स्थाई निवास, आय और जाति जैसे अहम प्रमाण पत्र बनवाने के लिए तहसीलों के चक्कर काटने से निजात मिलने जा रही है। जी हां, अब 11वीं, 12वीं के छात्र-छात्राओं के स्थायी निवासी, जाति प्रमाणपत्र, मूल निवास प्रमाणपत्र, आय प्रमाणपत्र आदि सभी प्रमाणपत्र स्कूल में ही बनेंगे। इसके लिए धामी सरकार ने ''अपणू स्कूल, अपणू प्रमाण'' योजना लांच की है। सोमवार को सचिव आईटी शैलेश बगोली ने इसका शासनादेश भी जारी कर दिया।     मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर राज्य के समस्त विद्यालयों में 11वीं, 12वीं में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं में प्रतिभाग करने के दृष्टिगत सभी आवश्यक प्रमाणपत्र स्कूल में ही उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया है। शासन की ओर से सचिव शैलेश बगोली ने प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों को दिशा निर्देश जारी करते हुए कहा हैं कि छात्रों को आवश्यक प्रमाण-पत्र की आवश्यकता एवं इन प्रमाण-पत्रों को प्राप्त करने में आने वाली कठिनाइयों को दूर करने के दृष्टिगत समस्त विद्यालयों में योजना के तहत सभी आवश्यक प्रमाणप

Uttarakhand teachers transfer: पारस्परिक स्थानांतरण आवेदन पत्र यहां से करें डाउनलोड

Image
 Uttarakhand teachers transfer: पारस्परिक स्थानांतरण आवेदन पत्र यहां से करें डाउनलोड For mutual Transfer, post here your details

Transfer: अनिवार्य स्थानांतरण कि जद में आने वाले दुर्गम के शिक्षक यदि नहीं लेना चाहते ट्रांसफर तो तुरंत दे दें यह प्रत्यावेदन

Image
Transfer: अनिवार्य स्थानांतरण कि जद में आने वाले दुर्गम के शिक्षक यदि नहीं लेना चाहते ट्रांसफर तो देना होगा यह प्रत्यावेदन Teacher's transfer in Uttarakhand: उत्तराखंड में इन दिनों शिक्षक कर्मचारियों के ट्रांसफर को लेकर चर्चा जोरों पर है पिछले कई वर्षों से सुगम क्षेत्र के विद्यालयों में सेवा दे रहे शिक्षक जहां अनिवार्य स्थानांतरण की जद में आने से दुर्गम क्षेत्र के विद्यालयों में अपनी नई प्लेसिंग के लिए संभावनाएं तलाश रहे हैं वही बरसों से दुर्गम क्षेत्रों में जमी शिक्षकों में अनिवार्य स्थानांतरण से शुभम क्षेत्र के विद्यालयों में आने की उम्मीद जगी है। हालांकि बड़ी संख्या में ऐसे शिक्षक भी मौजूद हैं जो दुर्गम क्षेत्र के अपने ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालयों में ही कार्यरत हैं और सुगम में स्थानांतरण फिलहाल नहीं चाहते। सुगम क्षेत्र में अनिवार्य तबादला के लिए पात्र होने के बावजूद दुर्गम में ही रहने के इच्छुक शिक्षकों को सरकार छूट देगी।  शासन के निर्देशों पर विभाग दुर्गम क्षेत्र के ऐसे शिक्षकों को अनिवार्य स्थानांतरण में छूट का लाभ देगी जो सुगम क्षेत्र के विद्यालयों में स्थानांतरण नहीं चा

Uttarakhand school education: स्कूली छात्रों को मिलेंगी द्विभाषी किताबें, बच्चों के लिए पढ़ाई करना होगा अधिक व्यावहारिक

Image
उत्तराखंड में अगले शैक्षिक सत्र में स्कूली बच्चों को हिंदी और अंग्रेजी 2 भाषाओं वाली किताबे मिलेंगी कक्षा 6 से 12वीं तक के विद्यार्थी अपनी चॉइस के अनुसार शिक्षण का माध्यम चुन सकेंगे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि अगले सत्र से प्रदेश सरकारी और अशासकीय स्कूलों के कक्षा छह से 12 तक के छात्रों को विज्ञान, गणित और सामाजिक विज्ञान की द्विभाषी किताबें उपलब्ध कराई जाएंगी। उन्होंने कहा कि एनसीईआरटी की ऐसी प्रत्येक विषय की पुस्तक में बांया पेज हिंदी और दाहिना पेज अंग्रेजी भाषा में होगा। इससे हिंदी और अंग्रेजी माध्यम के बच्चों के लिए पढ़ाई करना और भी अधिक व्यावहारिक हो सकेगा।    मुख्यमंत्री राज्य सचिवालय में विभिन्न विभागों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने अधिकारियों को उत्तराखंड के समग्र विकास के लिए बनाई जा रही योजनाओं को पूरा करने के लिए गंभीरता से प्रयास करने के निर्देश दिए। सीएम ने कहा, 2025 तक जिन योजनाओं को पूरा करने का लक्ष्य है, उसकी नियमित समीक्षा की जाए।     समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन जिलों में विद्यालयी शिक्षा के तहत विद्यार्थी ड्रॉप आउट हो

U-SET: उत्तराखंड में शीघ्र आयोजित होगी U-SET परीक्षा। उच्च शिक्षित युवाओं को असिस्टेंट प्रोफेसर बनने का मिलेगा शानदार मौका

Image
    प्रदेश में राज्य पात्रता परीक्षा U-SET शीघ्र आयोजित की जायेगी। यू-सेट के आयोजन के लिये कुमाऊं विश्वविद्यालय के अधिकारियों को निर्देश दे दिये गये हैं, शीघ्र ही परीक्षा तिथि घोषित कर दी जायेगी। इस परीक्षा को पास करने पर प्रदेशभर के युवाओं की प्रोफेसर बनने की राह और भी आसान हो जायेगी।      सूबे के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने मीडिया को जारी एक बयान में बताया कि प्रदेश में शीघ्र ही राज्य पात्रता परीक्षा U-SET आयोजित की जायेगी। उन्होंने बताया कि कुमाऊं विश्वविद्यालय को इस परीक्षा का आयोजन करना है, लिहाजा विश्वविद्यालय प्रशासन को परीक्षा तिथि जल्द घोषित करने के निर्देश दे दिये गये हैं। विभागीय मंत्री डा. रावत ने बताया कि यू-सेट के आयोजन के लिये विश्वविद्यालय अनुदान आयोग से जरूरी दिशा-निर्देश मांगे गये थे, जिस पर यूजीसी की अनुमति मिल चुकी है।     बताया कि परीक्षा को पूरी पारदर्शिता के साथ आयोजित करने हेतु विश्वविद्यालय प्रशासन को ठोस कार्ययोजना बनाने को कहा गया है। उच्च शिक्षा मंत्री ने बताया कि प्रदेश में लम्बे अंतराल के बाद यू-सेट की परीक्षा आयोजित होने जा रही है लिहाजा इस परी

Uttarakhand School Education: महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा बंशीधर तिवारी ने 95 शिक्षा अधिकारियों को सौंपी यह अहम जिम्मेदारी

Image
  Uttarakhand School Education: महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा बंशीधर तिवारी ने जिला इन निदेशालय स्तर के 95 शिक्षा अधिकारियों को अहम जिम्मेदारी सौंपी है। राज्य के विद्यालयों में शिक्षण व्यवस्था, योजनाओं का क्रियान्वयन, शिक्षकों एवं समुदाय से संवाद, मासिक परीक्षा की समीक्षा, नामांकन एवं गुणवत्ता शिक्षा और सीखने के प्रतिफल आधारित मूल्यांकन को लेकर विभिन्न अधिकारियों को यह जिम्मेदारी सौंपी है। इस अवसर पर अनुश्रवणकर्ता शिक्षा अधिकारी आदर्श पाठ प्रस्तुत करने के साथ-साथ विद्यालयों में कक्षाओं की शिक्षण प्रक्रिया का अनुश्रवण भी करेंगे। उक्त के क्रम में माह मई 2023 के विद्या-संवाद कार्यक्रम हेतु विकासखण्ड वार नामित अधिकारियों की सूची निर्गत की गई है। विद्यालयी शिक्षा के अन्तर्गत विद्यालयों में विगत अकादमिक वर्ष की भांति इस वर्ष भी माह मई, 2023 में विद्या-संवाद कार्यक्रम सम्पादित किया जाना है। इसके तहत निम्नाकित बिन्दुओं पर मंथन किया जाएगा। शिक्षण व्यवस्था । योजनाओं का क्रियान्वयन । शिक्षकों एवं समुदाय से संवाद मासिक परीक्षा की समीक्षा। नामांकन एवं गुणवत्ता शिक्षा । सीखने के प्रतिफल आधारित मूल्यांक

Teachers Transfer: शिक्षकों के अनिवार्य एवं अनुरोध के आधार पर स्थानान्तरण हेतु प्रधानाध्यापक / प्रधानाचार्यों हेतु सामान्य निर्देश-

Image
  शिक्षकों के अनिवार्य एवं अनुरोध के आधार पर स्थानान्तरण हेतु प्रधानाध्यापक / प्रधानाचार्यों हेतु सामान्य निर्देश- 1. अनिवार्य स्थानान्तरण हेतु पात्रता सूची में सम्मिलित शिक्षकों की सूचनाओं उनके सेवा विवरण से मिलान व सत्यापन कर लें। 2. शिक्षकों का संवर्ग / संगत-असंगत विषय देख लें अपने संवर्ग से इतर कार्यरत यदि कोई महिला संवर्ग की शिक्षिका सामान्य संवर्ग में तथा सामान्य संवर्ग की शिक्षिका महिला संवर्ग की पत्रता सूची में सम्मिलित हों, तो वे अनिवार्य स्थानान्तरण हेतु अपना विकल्प अपने मूल संवर्ग के विद्यालयों हेतु ही देंगे। 3. छूट की श्रेणी में आने वाले पात्र शिक्षकों के प्रमाण पत्रों की पूर्ण जांच कर उनके प्रत्यावेदन भी संबंधित खण्ड शिक्षा अधिकारियों को उपलब्ध करायेंगे। यदि वे छूट की श्रेणी में न आते हों तो उनसे विकल्प आवश्यक रूप से आवेदन पत्र के साथ भरवा लिये जाये। 4. अटल उत्कृष्ट विद्यालयों में चयन के माध्यम से कार्यरत शिक्षकों के पोर्टल में 01 वर्ष की सेवा 02 वर्ष की दुर्गम सेवा के बराबर यदि अंकित न हो पा रही है तो संबंधित प्रधानाचार्य प्रमाण पत्र के साथ उनकी गणना अटल उत्कृष्ट विद्यालय

Pithoragarh Breaking News बैंक के गार्ड ने मैनेजर पर पेट्रोल छिड़ककर लगा दी आग, घटना से यहां फेल गई सनसनी

Image
  SBI Dharchula धारचूला में एसबीआई मैनेजर और गार्ड के बीच विवाद हो गया। गार्ड ने गुस्से में आकर मैनेजर के ऊपर पेट्रोल डाल कर आग लगा दी। घटना से बैंक में अफरा तफरी मच गई। मेडिकल में बैंक मैनेजर 40 फीसदी जलने की पुष्टि हुई है।      मैनेजर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने गार्ड देहरादून दीपक छेत्री को हिरासत में ले लिया है। बैंक कर्मियों ने मैनेजर को  इलाज के लिए बाहर ले जाने को हैली सेवा उपलब्ध कराने की मांग की है। डॉक्टर के अनुसार मैनेजर मोहमद ओवेस उम्र 55 निवासी बिहार 40 प्रतिशत जल चुके हैं। इस घटना से धारचूला की शांत वादियों में सनसनी फैल गई है।

शादी में जा रहे परिवार पर मधुमक्खियों ने किया हमला, ढाई साल के बच्चे की हुई दर्दनाक मौत, खाई में मिला मासूम का शव

Image
 चंपावत में पड़ोस के गांव में रिश्तेदार की शादी में शामिल होने जा रहे परिवार पर जंगल में मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। हमले में ढाई साल के मासूम की मौत हो गई। वह जंगल में खाई में पड़ा मिला। कोटकेंद्री के गणेश राम का परिवार बृहस्पतिवार को जंगल के रास्ते पड़ोस के गांव बांस बरकूम जा रहा था। बताया जा रहा है कि वहां गणेश के साले की शादी थी। रास्ते में अचानक मधुमक्खियों ने उन पर हमला कर दिया।    गणेश राम और उसकी पत्नी पार्वती छह महीने की बेटी को लेकर किसी तरह बच निकले लेकिन 19 साल का भतीजा मनोज उनके ढाई साल के बेटे कार्तिक को लेकर दूसरी दिशा की ओर भाग गया। मधुमक्खियां पीछे पड़ीं तो वह कार्तिक को जंगल में छोड़कर एसएसबी की खेत ब्यूरी बीओपी पहुंच गया। वहां वह बेहोश हो गया।      जिला अस्पताल में इलाज के बाद देर शाम होश आने पर उसने कार्तिक के बारे में बताया तो अफरातफरी मच गई। परिजनों के साथ पुलिस और एसडीआरएफ की टीम फौरन रेस्क्यू में जुट गई। जंगल में खोजने के बाद सुबह कार्तिक एक खाई में अचेत अवस्था में पड़ा मिला। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। डॉ. हेमंत का कहना है कि बच्चे को मधुमक्खिय