शादी में जा रहे परिवार पर मधुमक्खियों ने किया हमला, ढाई साल के बच्चे की हुई दर्दनाक मौत, खाई में मिला मासूम का शव


 चंपावत में पड़ोस के गांव में रिश्तेदार की शादी में शामिल होने जा रहे परिवार पर जंगल में मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। हमले में ढाई साल के मासूम की मौत हो गई। वह जंगल में खाई में पड़ा मिला। कोटकेंद्री के गणेश राम का परिवार बृहस्पतिवार को जंगल के रास्ते पड़ोस के गांव बांस बरकूम जा रहा था। बताया जा रहा है कि वहां गणेश के साले की शादी थी। रास्ते में अचानक मधुमक्खियों ने उन पर हमला कर दिया।

   गणेश राम और उसकी पत्नी पार्वती छह महीने की बेटी को लेकर किसी तरह बच निकले लेकिन 19 साल का भतीजा मनोज उनके ढाई साल के बेटे कार्तिक को लेकर दूसरी दिशा की ओर भाग गया। मधुमक्खियां पीछे पड़ीं तो वह कार्तिक को जंगल में छोड़कर एसएसबी की खेत ब्यूरी बीओपी पहुंच गया। वहां वह बेहोश हो गया।

     जिला अस्पताल में इलाज के बाद देर शाम होश आने पर उसने कार्तिक के बारे में बताया तो अफरातफरी मच गई। परिजनों के साथ पुलिस और एसडीआरएफ की टीम फौरन रेस्क्यू में जुट गई। जंगल में खोजने के बाद सुबह कार्तिक एक खाई में अचेत अवस्था में पड़ा मिला। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। डॉ. हेमंत का कहना है कि बच्चे को मधुमक्खियों ने काटा था। इसके अलावा उसके सिर पर भी चोट थी।

समय पर पता चलता तो बच सकती थी जान

मधुमक्खियों के हमले से जान गंवाने वाले कार्तिक के जंगल में छूटे होने का समय पर पता चल जाता तो उसकी जान नहीं जाती। घायल मनोज के बेहोश होने के साथ ही परिजनों को भी इसका आभास नहीं था कि कार्तिक जंगल में छूटा हो सकता है। मनोज के अस्पताल में होने से परिजन मान रहे थे कि वह कार्तिक को गांव में ही या फिर किसी के पास सुरक्षित छोड़ गया होगा। देर शाम होश आने पर जब मनोज ने कार्तिक के जंगल में होने की बात बताई तो सभी सन्न रह गए।

Comments

Popular posts from this blog

Vidya Bharti School: विद्या मंदिर इंटर कॉलेज नई टिहरी का वार्षिक गृह-परीक्षाफल हुआ घोषित, उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले परीक्षार्थी हुए सम्मानित।

Uttrakhand Government job Placement: 96 सहायक लेखाकारों को सीएम आवास में दिए गए नियुक्तिपत्र, वन निगम के 88 और उच्च शिक्षा विभाग के आठ सहायक लेखाकारों को मिली नियुक्ति

विद्या मंदिर इंटर कॉलेज नई टिहरी में अभिभावक-शिक्षकों की गोष्ठी का हुआ आयोजन, शैक्षिक सुधार के लिए अभिभावकों ने दिए अनेक उपयोगी सुझाव