Uttrakhand education: महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा ने शिक्षक, कार्मिक और विभागीय अधिकारियों द्वारा मीडिया और सोशल मीडिया पर विभाग की छवि धूमिल करने वाले बयान जारी करने पर लगाई रोक


 महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा बंशीधर तिवारी ने शिक्षा विभाग में शिक्षकों, शिक्षक नेताओं और अधिकारियों द्वारा मीडिया और सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर बयान देने पर प्रभावी रोक लगाने के निर्देश जारी किए गए हैं। जी हां, महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा ने प्रायः विभागीय छवि को धूमिल करने वाले वक्तव्य जारी करने वाले शिक्षक, कर्मचारियों और अधिकारियों के विरुद्ध कर्मचारी आचार नियमावली के तहत कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।

   शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी के द्वारा जारी आदेश में कहा गया है, कि विद्यालय शिक्षा विभाग के अंतर्गत कार्यरत अधिकारी, शिक्षक कार्मिकों के साथ ही विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि सोशल साइट्स व दैनिक समाचार पत्रों में कर्मचारी आचरण नियमावली का उल्लंघन करते हुए विभाग के विरुद्ध बयानबाजी कर रहे हैं। जिससे विभाग की छवि धूमिल होती है। उक्त प्रवृत्ति को रोकने के दृष्टिगत तत्काल प्रभाव से विद्यालय शिक्षा विभाग के अंतर्गत कार्यरत अधिकारी शिक्षक कार्मिक के साथ ही विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों को सोशल साइट्स व दैनिक समाचार पत्र में बयान देने पर रोक लगाई जाती है। यदि किसी विभागीय अधिकारी, शिक्षक एव संगठन के प्रतिनिधि को अपनी बात रखनी है, तो वह सक्षम स्तर पर विभागीय अधिकारी को अपनी बात रखेंगे । विद्यालय शिक्षा विभाग की ओर से दैनिक समाचार पत्रों में महानिदेशक व निदेशक स्तर के अधिकारी ही अपना वक्तव्य देंगे यदि किसी अन्य अधिकारी कार्मिक शिक्षक तथा संगठन के प्रतिनिधि द्वारा विभाग के विरुद्ध बयान दिया तो संबंधित के विरुद्ध कर्मचारी आचरण नियमावली के अनुसार कार्यवाही की जाएगी।

Comments

Popular posts from this blog

Vidya Bharti School: विद्या मंदिर इंटर कॉलेज नई टिहरी का वार्षिक गृह-परीक्षाफल हुआ घोषित, उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले परीक्षार्थी हुए सम्मानित।

Uttrakhand Government job Placement: 96 सहायक लेखाकारों को सीएम आवास में दिए गए नियुक्तिपत्र, वन निगम के 88 और उच्च शिक्षा विभाग के आठ सहायक लेखाकारों को मिली नियुक्ति

विद्या मंदिर इंटर कॉलेज नई टिहरी में अभिभावक-शिक्षकों की गोष्ठी का हुआ आयोजन, शैक्षिक सुधार के लिए अभिभावकों ने दिए अनेक उपयोगी सुझाव