विद्या मंदिर इंटर कॉलेज नई टिहरी में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ एनएसएस का सात दिवसीय शिविर हुआ आरंभ।
जनपद मुख्यालय नई टिहरी में स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सात दिवसीय शिविर का आज अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि अतिरिक्त जिलाधिकारी रामशरण शर्मा ने एनएसएस स्वयं सेवकों का जमकर उत्साह बढ़ाया। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज नई टिहरी में राष्ट्रीय स्वयं सेवा योजना इकाई द्वारा सात दिवसीय शिविर का आयोजन आज से आरंभ हुआ है। शिविर के पहले दिन आज एनएसएस स्वयंसेवकों ने विद्यालय प्रांगण एवं आसपास की कालोनियों में साफ सफाई की इससे पूर्व बतौर मुख्य अतिथि विद्यालय पहुंचे टिहरी के एडीएम रामशरण शर्मा ने प्रधानाचार्य देवी प्रसाद नौटियाल के साथ मां सरस्वती के चित्र का अनावरण करते हुए दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने एनएसएस स्वयंसेवकों का समाज एवं राष्ट्र की सेवा के लिए तत्पर रहने का आवाहन करते हुए जमकर उत्साह बढ़ाया। उन्होंने कहा कि स्वयं सेवक के रूप में हमें हमेशा जन सेवा एवं राष्ट्र सेवा के लिए तत्पर रहना चाहिए और ईमानदारी के साथ कार्य करते हुए अपने देश और समाज के उत्थान के लिए हमे