Uttarakhand School Closed: शून्य छात्र संख्या होने के चलते टिहरी जिले में बंद हुए इन स्कूलों के 12 शिक्षकों को विभाग ने किया यहां समायोजित
Uttarakhand School Closed: शून्य छात्र संख्या होने के चलते टिहरी जिले में बंद हुए इन स्कूलों के 12 शिक्षकों को विभाग ने किया यहां समायोजित।
जनपद टिहरी गढ़वाल में प्रारंभिक शिक्षा के अंतर्गत छात्र संख्या के अभाव में इस सत्र में बंद हुए राजकीय प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत 12 शिक्षकों को समान श्रेणी वाले अन्य विद्यालयों में समायोजित किया गया है जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा विनोद कुमार ढौंडियाल उक्त आशय के निर्देश जारी किए हैं। निर्गत आदेशों में कहा गया है कि उत्तराखण्ड शासन के शासनादेश संख्या-750/XXIV (1)/2008/23/2014 शिक्षा अनुभाग-1 (बेसिक) देहरादून 07 अगस्त 2010 के क्रम में निदेशक प्रारंभिक शिक्षा उत्तराखण्ड ननूरखेडा देहरादून के पत्रांक प्रा.शि. दो (02) / 01 (111) 2021 /8385-88 / 2022-23 दिनांक 01 अगस्त 2022 एवं नाक / प्रा.शि. 3(2)/01 (II)-2021/ 9411-14/2022-23 दिनांक 12 अगस्त, 20022 में दिये गये निर्देशों क्रम में शून्य छात्र संख्या वाले विद्यालयों में कार्यरत अध्यापकों का समायोजन सम्बन्धित उप शिक्षा अधिकारी से प्राप्त प्रस्ताव के आधार पर छात्रहित एवं जनहित में समान श्रेणी के विद्यालयों में निम्न विवरणानुसार उसी पद एवं चैवनक्रम में स्तम्भ-4 में अंकित समान श्रेणी के विद्यालय में किया जाता है। संबंधित शिक्षकों को तत्काल समायोजित विद्यालय में कार्यभार ग्रहण करने के लिए आदेशित किया गया है।
Comments
Post a Comment