Posts

विद्या मंदिर इंटर कॉलेज नई टिहरी में विधायक किशोर उपाध्याय के साथ बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं और अभिभावकों ने तंबाकू मुक्त समाज के निर्माण का लिया संकल्प

Image
 विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में टिहरी के विधायक किशोर उपाध्याय और मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संजय जैन की मौजूदगी में स्कूली छात्र छात्राओं, अभिभावकों, शिक्षकों और आमलोगों ने तंबाकू निषेध शपथ ग्रहण करते हुए समाज को तंबाकू मुक्त बनाने का संकल्प लिया है। इस अवसर पर टिहरी विधायक ने स्कूली बच्चों को तंबाकू के सेवन से होने वाले दुष्प्रभाव की जानकारी देते हुए उन्हें हमेशा इससे बचने के लिए कहा है। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज नई टिहरी में अंतर्राष्ट्रीय तंबाकू निषेध दिवस की मौके पर राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम यानी एनटीसीपी कार्यक्रम के अंतर्गत विधायक किशोर उपाध्याय और सीएमओ डॉ संजय जैन की मौजूदगी में बड़ी संख्या में स्कूली छात्र छात्राओं, अभिभावकों, शिक्षकों और आम लोगों ने तंबाकू निषेध शपथ लेते हुए समाज को तंबाकू मुक्त बनाने का संकल्प लिया है। इस अवसर पर विधायक किशोर उपाध्याय ने छात्र-छात्राओं, अभिभावकों और विद्यालय में मौजूद आमलोगों को तंबाकू से होने वाली बीमारियों और समाज में इसके दुष्प्रभाव को लेकर जानकारी दी। उन्होंने छात्र-छात्राओं को संबोध

SVM New Tehri: विद्या मंदिर इंटर कॉलेज नई टिहरी में छात्र संसद का हुआ गठन, नवनिर्वाचित छात्र प्रतिनिधियों को ब्लाक प्रमुख जाखणीधार सुनीता देवी ने दिलवाई पद एवं गोपनीयता की शपथ-

Image
 सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज नई टिहरी में शैक्षिक स्तर 2022-23 के लिए छात्र संसद का विधिवत गठन किया गया है। इस अवसर पर नव निर्वाचित कैबिनेट कार्यकारिणी के पदाधिकारियों को ब्लाक प्रमुख जाखणीधार सुनीता देवी ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलवाई। विद्यालय के प्रधानाचार्य बीडी कुनियाल ने छात्र संसद के पदाधिकारियों को अपने दायित्व एवं कर्तव्य को समझते हुए विद्यालय के विकास में सक्रिय योगदान देने का आवाहन किया है।  जिला मुख्यालय नई टिहरी स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में शैक्षिक सत्र 2022 23 के लिए छात्र संसद का गठन किया गया है। विद्यालय के सभी छात्र छात्राओं द्वारा मतदान करते हुए छात्र संसद के पदाधिकारियों का चुनाव किया गया। विद्यालय के छात्र छात्राओं ने भावी मतदाता के रूप में लोकतंत्र में निर्वाचन की प्रक्रिया को समझते हुए छात्र संसद के चुनाव में सक्रिय भागीदारी की। चुनाव के बाद मतगणना करते हुए चुनाव अधिकारी व विद्यालय के शिक्षक राजेश नेगी एवं दिनेश बहुगुणा द्वारा चुनाव परिणामों की घोषणा की गयी। निर्वाचन प्रक्रिया के तहत प्रधानमंत्री रंजना सेमवाल, उप प्रधानमंत्री रुद्राक्ष बहुगुणा,

Vidya Bharti Schools: विद्या मंदिर इंटर कॉलेज नई टिहरी में पतंजलि योगपीठ के प्रभारी भास्कर औली ने योगक्रियाओं की दी जानकारी।

Image
 पतंजलि योग पीठ के प्रदेश योग प्रभारी भास्कर औली ने विद्या मंदिर इंटर कॉलेज नई टिहरी में योग शिविर का आयोजन करते हुए विद्यार्थियों और शिक्षकों को अनेक योग क्रियाओं से अवगत करवाया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भारत की संस्कृति के संरक्षण और संवर्धन के क्षेत्र में विद्या भारती के स्कूल वर्षों से अपना विशेष योगदान दे रहे हैं उन्होंने कहा कि योग को स्कूली शिक्षा के साथ जोड़कर बेहतर परिणाम प्राप्त किए जा सकते हैं। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज नई टिहरी में पतंजलि योगपीठ के प्रदेश प्रभारी भास्कर औली योग शिविर आयोजित कर विद्यालय के करीब 300 विद्यार्थियों और 25 शिक्षक व कर्मचारियों को विभिन्न योग क्रियाओं से अवगत करवाया।  इस दौरान उन्होंने योग की महत्ता पर चर्चा करते हुए स्कूली बच्चों को यौगिक जॉगिंग, सूर्य नमस्कार सहित ताड़ासन,तिर्यक ताड़ासन,कटिचक्रासन,वृक्षासन, मर्कटासन सहित विभिन्न प्राणायाम जैसे भस्त्रिका, कपालभाति, भ्रामरी व उदगीत प्राणायाम का विधिपूर्वक अभ्यास करवाते हुए इनके लाभों से भी बच्चों को अवगत करवाया। उन्होंने कहा है कि भारतीय योग पद्धति को पतंजलि योगपीठ द्वारा विश्व के कोने-कोन

सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज नई टिहरी में कक्षा 11 में औपबंधिक प्रवेश हुए आरंभ, पहले दिन 8 छात्रों ने लिए विद्यालय में प्रवेश।

Image
नई टिहरी स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मैं कक्षा 11 में प्रोविजनल एडमिशन आरंभ हो गए हैं। 11वीं कक्षा में नामांकन के पहले दिन आज 8 छात्रों ने अपने अभिभावकों के साथ विद्यालय पहुंचकर अनुबंध के आधार पर प्रोविजनल एडमिशन लिया है। प्रधानाचार्य बीडी कुनियाल ने कहा है कि बोर्ड परीक्षाफल घोषित होने से पहले कक्षा 11 में प्रवेश लेने से विद्यार्थियों के समय का सदुपयोग होगा एवं वह अगली कक्षा के लिए बेहतर ढंग से तैयारी कर सकेंगे। विद्यालय शिक्षा परिषद रामनगर उत्तराखंड की हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा संपन्न होने के बाद गत सोमवार को उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन भी पूरा हो चुका है। इसके साथ ही उत्तराखंड बोर्ड दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षा फल तैयार करने में जुट गया है। हालांकि परीक्षाफल तैयार किए जाने में कम से कम 1 माह का समय लगना अभी तय है। ऐसे में कक्षा 10 की परीक्षा दे चुके विद्यार्थी अभी तक बोर्ड परीक्षा फल घोषित करने के बाद ही कक्षा 11 में प्रवेश लेते थे, लेकिन इस बार शिक्षा विभाग के निर्देशों पर सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज नई टिहरी के प्रयासों से विद्यार्थी परीक्षाफल की

सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज नई टिहरी, उत्तराखण्ड

Image
सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज नई टिहरी, उत्तराखण्ड-  morning assembly activities.

विद्या मंदिर इंटर कॉलेज नई टिहरी में अभिभावक-शिक्षकों की गोष्ठी का हुआ आयोजन, शैक्षिक सुधार के लिए अभिभावकों ने दिए अनेक उपयोगी सुझाव

Image
नई टिहरी स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में संपन्न हुई शिक्षकों एवं अभिभावकों एवं शिक्षकों की गोष्ठी में विद्यार्थियों की शैक्षिक प्रगति सहित विद्यालय के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। इस अवसर पर प्रधानाचार्य बीडी कुनियाल ने प्रबंध समिति के सदस्यों एवं अभिभावकों के सम्मुख शैक्षिक सुधारों के लिए कार्ययोजना प्रस्तुत की। बैठक में अनेक अभिभावकों द्वारा उपयोगी सुझाव दिए गए। नए शैक्षिक सत्र के आरंभ में सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज नई टिहरी में अभिभावकों एवं शिक्षकों की गुरुवार को संपन्न हुई गोष्ठी में विद्यालय के विभिन्न प्रकरणों पर चर्चा की गई। इस अवसर पर विद्यालय में नवनियुक्त प्रधानाचार्य बीडी कुनियाल ने अभिभावकों से विद्यालय के विकास में यथोचित सहयोग देने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि छात्र छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षकों के साथ अभिभावकों और समाज के प्रबुद्ध लोगों का योगदान अत्यंत महत्वपूर्ण होता है। उन्होंने कहा कि अध्ययन के साथ-साथ बच्चों को भविष्य के लिए विभिन्न प्रकार की चुनौतियों के लिए भी तैयार करना विद्यालय की प्राथमिकता है। उन्होंने अभिभावकों को बताया क

SCERT Uttarakhand: के 'ज्ञानांकुरण' कार्यक्रम से जुड़ कर लाभान्वित होंगे विद्या मंदिर इंटर कॉलेज नई टिहरी के छात्र-छात्राएं

Image
 प्रिय विद्यार्थी भैया-बहनों, नवीन सत्र में आप सभी लोग बहुत ही सकारात्मक सोच और उत्साह के साथ अध्ययन कर रहे होंगे। आप सभी को एक उपयोगी जानकारी दे रही हूं। उत्तराखंड राज्य की लोकप्रिय सरकार द्वारा कक्षा 6 से 12 तक के छात्र छात्राओं के लिए एससीईआरटी उत्तराखंड के माध्यम से दीक्षा पोर्टल पर 'ज्ञानांकुरण' ई-कोर्सेज का ऑनलाइन शुभारंभ किया गया है। इस कार्यक्रम में जुड़कर आप सभी अपनी शानदार ढंग से शैक्षिक प्रगति कर सकते हैं। विद्या भारती से सम्बद्ध विद्यालयों के शिक्षक whatsapp Group में जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।      एससीईआरटी उत्तराखंड द्वारा राज्य के सभी विद्यालयों में कक्षा 6 से 12 तक अध्ययनरत छात्रों के लिए दीक्षा पोर्टल पर सभी विषयों पर आधारित ई कंटेंट उपलब्ध करवाये गए हैं। पहले चरण में कक्षा 6 से 10 तक विज्ञान और गणित विषयों की ई कंटेंट अपलोड किए गए हैं। कक्षा कक्ष में शिक्षण के साथ ही सूचना एवं प्रौद्योगिकी के माध्यम से बच्चों तक लर्निंग एप्रोच बढ़ाने के लिए एससीईआरटी द्वारा ज्ञानांकुरण कार्यक्रम शुरू किया गया है। इस कार्यक्रम में स्कूली बच्चे अपने मोबाइल टेबलेट अथवा कंप्