विद्या मंदिर इंटर कॉलेज नई टिहरी में अभिभावक-शिक्षकों की गोष्ठी का हुआ आयोजन, शैक्षिक सुधार के लिए अभिभावकों ने दिए अनेक उपयोगी सुझाव

नई टिहरी स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में संपन्न हुई शिक्षकों एवं अभिभावकों एवं शिक्षकों की गोष्ठी में विद्यार्थियों की शैक्षिक प्रगति सहित विद्यालय के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। इस अवसर पर प्रधानाचार्य बीडी कुनियाल ने प्रबंध समिति के सदस्यों एवं अभिभावकों के सम्मुख शैक्षिक सुधारों के लिए कार्ययोजना प्रस्तुत की। बैठक में अनेक अभिभावकों द्वारा उपयोगी सुझाव दिए गए।

नए शैक्षिक सत्र के आरंभ में सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज नई टिहरी में अभिभावकों एवं शिक्षकों की गुरुवार को संपन्न हुई गोष्ठी में विद्यालय के विभिन्न प्रकरणों पर चर्चा की गई। इस अवसर पर विद्यालय में नवनियुक्त प्रधानाचार्य बीडी कुनियाल ने अभिभावकों से विद्यालय के विकास में यथोचित सहयोग देने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि छात्र छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षकों के साथ अभिभावकों और समाज के प्रबुद्ध लोगों का योगदान अत्यंत महत्वपूर्ण होता है। उन्होंने कहा कि अध्ययन के साथ-साथ बच्चों को भविष्य के लिए विभिन्न प्रकार की चुनौतियों के लिए भी तैयार करना विद्यालय की प्राथमिकता है। उन्होंने अभिभावकों को बताया कि विद्यालय में अंग्रेजी में वार्तालाप का बच्चों के बीच माहौल बनाया जा रहा है।

 कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए राजकीय इंटर कॉलेज जाखणीधार के प्रवक्ता सुशील डोभाल ने कहा है कि विद्या भारती से जुड़े संस्थान दुनिया भर में व्यक्ति निर्माण से लेकर राष्ट्र निर्माण के लिए विख्यात है, और अभिभावकों का विद्या भारती के विद्यालयों पर संस्कारयुक्त शिक्षा को लेकर अटूट भरोसा है। उन्होंने कहा है कि कतिपय पब्लिक स्कूल विद्यार्थियों और अभिभावकों को केवल अपनी कमाई के जरिए के रूप में देखते हैं। उन्होंने विद्यालय के विगत कई वर्षों की बोर्ड परीक्षाफल पर विद्यालय के शिक्षकों की सराहना की है। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य व शिक्षक राकेश बडोनी ने अभिभावकों से विद्यालय एवं विद्यार्थियों की उन्नयन के लिए आगे आने की अपील की है। गोष में प्रबंध समिति के सदस्य राजेश ड्यूडी ने विद्यालय में छात्र नामांकन और ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाली विद्यार्थियों के आवागमन और वाहन व्यवस्था आदि पर अपने सुझाव दिए। इस अवसर पर विद्यालय के उप प्रधानाचार्य दिनेश बहुगुणा, आचार्य बाल कृष्ण कोठारी, रमेश रतूड़ी, रविन्द्र परमार, मनोज सकलानी, विजेंदर सेमवाल,दीपक  बडोला, राजेश नेगी, प्रदीप पुंडीर, राजेश राणा, रेखा डोभाल, कुसुम भट्ट, सुबोध ध्यानी, रेखा भट्ट, ममता उनियाल और दर्जनों अभिभावक मौजूद थे।

Comments

Popular posts from this blog

Vidya Bharti School: विद्या मंदिर इंटर कॉलेज नई टिहरी का वार्षिक गृह-परीक्षाफल हुआ घोषित, उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले परीक्षार्थी हुए सम्मानित।

Uttrakhand Government job Placement: 96 सहायक लेखाकारों को सीएम आवास में दिए गए नियुक्तिपत्र, वन निगम के 88 और उच्च शिक्षा विभाग के आठ सहायक लेखाकारों को मिली नियुक्ति