SCERT Uttarakhand: के 'ज्ञानांकुरण' कार्यक्रम से जुड़ कर लाभान्वित होंगे विद्या मंदिर इंटर कॉलेज नई टिहरी के छात्र-छात्राएं
एससीईआरटी उत्तराखंड द्वारा राज्य के सभी विद्यालयों में कक्षा 6 से 12 तक अध्ययनरत छात्रों के लिए दीक्षा पोर्टल पर सभी विषयों पर आधारित ई कंटेंट उपलब्ध करवाये गए हैं। पहले चरण में कक्षा 6 से 10 तक विज्ञान और गणित विषयों की ई कंटेंट अपलोड किए गए हैं। कक्षा कक्ष में शिक्षण के साथ ही सूचना एवं प्रौद्योगिकी के माध्यम से बच्चों तक लर्निंग एप्रोच बढ़ाने के लिए एससीईआरटी द्वारा ज्ञानांकुरण कार्यक्रम शुरू किया गया है। इस कार्यक्रम में स्कूली बच्चे अपने मोबाइल टेबलेट अथवा कंप्यूटर आदि के माध्यम से जुड़ सकते हैं और स्कूल समय के बाद अपने घरों में ही आईसीटी के साधनों के द्वारा अध्ययन कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले विद्यार्थियों को दीक्षा पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा इसके लिए आप अपनी कक्षाध्यापकों का सहयोग और मार्गदर्शन ले सकते हैं। रजिस्ट्रेशन करने पर आप अपनी कक्षा के सभी विषयों का अध्ययन करते हुए दीक्षा पोर्टल पर दिए गए पाठ्यक्रम पूरे कर ऑनलाइन प्रमाण पत्र भी प्राप्त कर सकते हैं। सभी अभिभावकों से हमारी अपील है कि वह अपने बच्चों को एससीईआरटी उत्तराखंड द्वारा उपलब्ध करवाये गए पाठ्यक्रमों के लिए दीक्षा पोर्टल पर तुरंत रजिस्ट्रेशन कर ले। इन पाठ्यक्रमों का शुभारंभ 1 अप्रैल से होना है। छात्र-छात्राएं अपनी सुविधानुसार इन पाठ्यक्रमों में कभी भी शामिल हो सकते हैं। विगत 2 वर्षों में कोविड-19 के कारण स्कूली विद्यार्थियों की जो शैक्षिक क्षति हुई है उसकी भरपाई करने का यह अच्छा माध्यम है।
दीक्षा पोर्टल पर कक्षा 6 से 12 तक के विद्यार्थियों के Registration के लिए यहाँ क्लिक करें।DIKSHA App डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।
'ज्ञानांकुरण' कार्यक्रम से किसी भी जानकारी व परामर्श के लिए अपने परिचय के साथ यहां कमेंट करें।
Comments
Post a Comment