Vidya Bharti Schools: विद्या मंदिर इंटर कॉलेज नई टिहरी में पतंजलि योगपीठ के प्रभारी भास्कर औली ने योगक्रियाओं की दी जानकारी।
पतंजलि योग पीठ के प्रदेश योग प्रभारी भास्कर औली ने विद्या मंदिर इंटर कॉलेज नई टिहरी में योग शिविर का आयोजन करते हुए विद्यार्थियों और शिक्षकों को अनेक योग क्रियाओं से अवगत करवाया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भारत की संस्कृति के संरक्षण और संवर्धन के क्षेत्र में विद्या भारती के स्कूल वर्षों से अपना विशेष योगदान दे रहे हैं उन्होंने कहा कि योग को स्कूली शिक्षा के साथ जोड़कर बेहतर परिणाम प्राप्त किए जा सकते हैं।
सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज नई टिहरी में पतंजलि योगपीठ के प्रदेश प्रभारी भास्कर औली योग शिविर आयोजित कर विद्यालय के करीब 300 विद्यार्थियों और 25 शिक्षक व कर्मचारियों को विभिन्न योग क्रियाओं से अवगत करवाया। इस दौरान उन्होंने योग की महत्ता पर चर्चा करते हुए स्कूली बच्चों को यौगिक जॉगिंग, सूर्य नमस्कार सहित ताड़ासन,तिर्यक ताड़ासन,कटिचक्रासन,वृक्षासन, मर्कटासन सहित विभिन्न प्राणायाम जैसे भस्त्रिका, कपालभाति, भ्रामरी व उदगीत प्राणायाम का विधिपूर्वक अभ्यास करवाते हुए इनके लाभों से भी बच्चों को अवगत करवाया। उन्होंने कहा है कि भारतीय योग पद्धति को पतंजलि योगपीठ द्वारा विश्व के कोने-कोने तक पहुंचाया गया है और आज दुनिया भर के अनेक देश के लोग योगासन के माध्यम से निरोग हो रहे हैं उन्होंने कहा है कि भारतीय संस्कृति परंपराओं और योग पद्धति के संरक्षण और संवर्धन में विद्या भारती के विद्यालयों द्वारा वर्षों से सराहनीय भूमिका निभाई जा रही है इस अवसर पर उनके साथ प्रांतीय कार्यकारिणी के सदस्य व योग शिक्षक कमर्शियल महर व सेवानिवृत्त अधिशासी अभियंता योग शिक्षक आनंद सिंह बिष्ट और भारत स्वभिमान मिशन के जिला संयोजक जेएस नेगी आदि भी मौजूद थे।
Comments
Post a Comment