विद्या मंदिर इंटर कॉलेज नई टिहरी में विधायक किशोर उपाध्याय के साथ बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं और अभिभावकों ने तंबाकू मुक्त समाज के निर्माण का लिया संकल्प

 विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में टिहरी के विधायक किशोर उपाध्याय और मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संजय जैन की मौजूदगी में स्कूली छात्र छात्राओं, अभिभावकों, शिक्षकों और आमलोगों ने तंबाकू निषेध शपथ ग्रहण करते हुए समाज को तंबाकू मुक्त बनाने का संकल्प लिया है। इस अवसर पर टिहरी विधायक ने स्कूली बच्चों को तंबाकू के सेवन से होने वाले दुष्प्रभाव की जानकारी देते हुए उन्हें हमेशा इससे बचने के लिए कहा है।

सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज नई टिहरी में अंतर्राष्ट्रीय तंबाकू निषेध दिवस की मौके पर राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम यानी एनटीसीपी कार्यक्रम के अंतर्गत विधायक किशोर उपाध्याय और सीएमओ डॉ संजय जैन की मौजूदगी में बड़ी संख्या में स्कूली छात्र छात्राओं, अभिभावकों, शिक्षकों और आम लोगों ने तंबाकू निषेध शपथ लेते हुए समाज को तंबाकू मुक्त बनाने का संकल्प लिया है। इस अवसर पर विधायक किशोर उपाध्याय ने छात्र-छात्राओं, अभिभावकों और विद्यालय में मौजूद आमलोगों को तंबाकू से होने वाली बीमारियों और समाज में इसके दुष्प्रभाव को लेकर जानकारी दी। उन्होंने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि तंबाकू का किसी भी रूप में सेवन गंभीर बीमारियों को जन्म देता है। इससे रक्त में कोलेस्ट्रोल की मात्रा बढ़ जाती है, साथ ही उच्च रक्तचाप की समस्या भी खड़ी हो जाती है। तंबाकू के सेवन से हाइपरटेंशन, अनिद्रा, कैंसर और टीवी जैसी जानलेवा बीमारियां हो सकती है। उन्होंने स्कूली बच्चों से हमेशा तंबाकू के सेवन से बचने और समाज को भी इससे बचाने की अपील की है। इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संजय जैन ने कहां की यदि किसी को तंबाकू की लत लग जाए तो उसे संकोच और शर्म के बजाए इसको त्यागने और अन्य लोगों को भी प्रेरित करने के लिए आगे आना चाहिए। उन्होंने बताया कि जिन लोगों को तंबाकू की लत लग जाती है उन्हें इसे छोड़ने पर आरंभ में कुछ असुविधा महसूस हो सकती है लेकिन दृढ़ इच्छाशक्ति और संयम के द्वारा इस लत को हमेशा के लिए छोड़ा जा सकता है।

 कार्यक्रम में स्कूली बच्चों द्वारा भाषण, निबंध, चित्रकला आदि अनेक कार्यक्रम किए गए। इस दौरान तंबाकू उन्मूलन विषय पर बच्चों द्वारा हिंदी, अंग्रेजी और संस्कृत के साथ ही गढ़वाली में भी रोचक ढंग से भाषण प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम में चिकित्सा अधीक्षक डॉ अमित राय, मनोचिकित्सक डॉक्टर रीना सिन्हा, सामाजिक कार्यकत्री मधु डोभाल, जिला सलाहकार कनिष्क काला, जिला कार्यक्रम प्रबंधक ऋषभ उनियाल, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी राकेश भट्ट, भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष विजय कठैत,  विद्यालय प्रबंधक दिनेश डोभाल और प्रधानाचार्य बीडी कुनियाल सहित दर्जनों अभिभावक और विद्यालय के शिक्षक मौजूद थे।

Comments

Popular posts from this blog

Vidya Bharti School: विद्या मंदिर इंटर कॉलेज नई टिहरी का वार्षिक गृह-परीक्षाफल हुआ घोषित, उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले परीक्षार्थी हुए सम्मानित।

Uttrakhand Government job Placement: 96 सहायक लेखाकारों को सीएम आवास में दिए गए नियुक्तिपत्र, वन निगम के 88 और उच्च शिक्षा विभाग के आठ सहायक लेखाकारों को मिली नियुक्ति

विद्या मंदिर इंटर कॉलेज नई टिहरी में अभिभावक-शिक्षकों की गोष्ठी का हुआ आयोजन, शैक्षिक सुधार के लिए अभिभावकों ने दिए अनेक उपयोगी सुझाव