SVM New Tehri: विद्या मंदिर इंटर कॉलेज नई टिहरी में छात्र संसद का हुआ गठन, नवनिर्वाचित छात्र प्रतिनिधियों को ब्लाक प्रमुख जाखणीधार सुनीता देवी ने दिलवाई पद एवं गोपनीयता की शपथ-
सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज नई टिहरी में शैक्षिक स्तर 2022-23 के लिए छात्र संसद का विधिवत गठन किया गया है। इस अवसर पर नव निर्वाचित कैबिनेट कार्यकारिणी के पदाधिकारियों को ब्लाक प्रमुख जाखणीधार सुनीता देवी ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलवाई। विद्यालय के प्रधानाचार्य बीडी कुनियाल ने छात्र संसद के पदाधिकारियों को अपने दायित्व एवं कर्तव्य को समझते हुए विद्यालय के विकास में सक्रिय योगदान देने का आवाहन किया है।
जिला मुख्यालय नई टिहरी स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में शैक्षिक सत्र 2022 23 के लिए छात्र संसद का गठन किया गया है। विद्यालय के सभी छात्र छात्राओं द्वारा मतदान करते हुए छात्र संसद के पदाधिकारियों का चुनाव किया गया। विद्यालय के छात्र छात्राओं ने भावी मतदाता के रूप में लोकतंत्र में निर्वाचन की प्रक्रिया को समझते हुए छात्र संसद के चुनाव में सक्रिय भागीदारी की। चुनाव के बाद मतगणना करते हुए चुनाव अधिकारी व विद्यालय के शिक्षक राजेश नेगी एवं दिनेश बहुगुणा द्वारा चुनाव परिणामों की घोषणा की गयी। निर्वाचन प्रक्रिया के तहत प्रधानमंत्री रंजना सेमवाल, उप प्रधानमंत्री रुद्राक्ष बहुगुणा, मुख्य सेनापति अक्षिता बिजल्वाण, उपसेनापति खुशबू कुनियाल तथा रुद्र प्रताप और मुख्य न्यायाधीश नीलू निर्वाचित हुए। नवनिर्वाचित छात्र संसद के पदाधिकारियों को ब्लाक प्रमुख जाखणीधार सुनीता देवी ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलवाई। इस अवसर पर उन्होंने अपने अनुभव बच्चों के साथ साझा करते हुए उन्हें छात्र जीवन के महत्व से भी अवगत करवाया। कार्यक्रम में सभासद एवं भाजपा मंडल अध्यक्ष विजय कठैत ने सभी निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए विद्यालय विकास में अपना सक्रिय योगदान देने का आवाहन किया। उन्होंने कहा कि सभासद के रूप में विद्यालय के विकास में वह स्वयं भी यथासंभव सहयोग करते रहेंगे। कार्यक्रम में पहुंचे अमर उजाला संवाददाता विजय दास ने भी सभी निर्वाचित छात्र प्रतिनिधियों को शुभकामनाएं दी हैं। इस अवसर पर छात्र संसद के पदाधिकारियों ने समस्त छात्र छात्राओं शिक्षकों और आगंतुकों का आभार व्यक्त करते हुए विद्यालय की प्रगति में अपना अपेक्षित योगदान देने का आश्वासन दिया। विद्यालय के प्रधानाचार्य बीडी कूनियाल ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख सुनीता देवी सहित विद्यालय पहुंचे सभी गणमान्य जनों का आभार व्यक्त करते हुए छात्र छात्राओं को शैक्षिक प्रगति के लिए शुभकामनाएं दी हैं।
Comments
Post a Comment