Posts

Vidya Bharti School: विद्या मंदिर इंटर कॉलेज नई टिहरी का वार्षिक गृह-परीक्षाफल हुआ घोषित, उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले परीक्षार्थी हुए सम्मानित।

Image
   जनपद मुख्यालय नई टिहरी स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज का वार्षिक गृह परीक्षाफल आज घोषित किया गया। विद्यालय के प्रबंधक दिनेश डोभाल एवं डायट नई टिहरी के प्रवक्ता सुधीर नौटियाल की मौजूदगी में प्रधानाचार्य देवी प्रसाद नौटियाल ने परीक्षाफल घोषित करते हुए छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं दी हैं।   विद्या मंदिर इंटर कॉलेज नई टिहरी में आज वार्षिक गृह-परीक्षाफल घोषित किया गया है। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक दिनेश डोभाल और जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान नई टिहरी के प्रवक्ता सुधीर नौटियाल मौजूद रहे। प्रधानाचार्य देवी प्रसाद नौटियाल ने कहां है कि विगत लंबे समय से कोरोनावायरस के कारण विद्यालय की अनेक गतिविधियां प्रभावित रही, जिस कारण लंबे समय तक पारंपरिक कक्षाओं का संचालन नहीं हो पाया। विद्यार्थियों के लर्निंग लॉस की भरपाई करने के लिए विद्यालय के शिक्षकों ने ऑनलाइन माध्यम से शिक्षण के बेहतर प्रयास किए हैं। विद्यार्थियों के कठोर परिश्रम और शिक्षकों व अभिभावकों के सहयोग व मार्गदर्शन से ही विद्यालय का परीक्षाफल उत्कृष्ट रहा है। उन्होंने कहा कि विद्यालय में जूनियर वर्ग में अक्षिता बिजल्वाण

सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज नई टिहरी का सात दिवसीय एनएसएस शिविर अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हुआ संपन्न

Image
  सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज नई टिहरी में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सात दिवसीय शिविर का समापन आज स्कूली बच्चों के अनेक रंगारंग कार्यक्रम के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर एनएसएस के स्वयंसेवकों ने भविष्य में समाज एवं राष्ट्र के लिए समर्पित भाव से कार्य करने का आवाहन किया है।      नई टिहरी नगर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के एनएसएस स्वयंसेवकों का सात दिवसीय शिविर आज संपन्न हुआ। शिविर के अंतिम दिवस आज एनएसएस के स्वयंसेवकों ने विद्यालय के आसपास की सेवित बस्तियों में साफ-सफाई करते हुए स्थानीय लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। इस अवसर पर आज स्कूल के छात्र छात्राओं द्वारा सामुदायिक सहभागिता का संदेश देने वाले अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इससे पूर्व कार्यक्रम अधिकारी राजेंद्र मिश्रवाण ने सात दिवसीय शिविर के दौरान की गई गतिविधियों पर विस्तार पूर्वक अपनी आख्या प्रस्तुत की। शिविर के समापन के अवसर पर उप-प्रधानाचार्य दिनेश प्रसाद बहुगुणा ने एनएसएस के स्वयंसेवकों को शुभकामनाएं देते हुए भविष्य में एनएसएस की मूल संकल्पना के साथ समाज एवं राष्ट्रहित में समर्पित भाव स

विद्या मंदिर इंटर कॉलेज नई टिहरी में शैक्षिक सत्र 2020-21 के लिए ऑनलाइन प्रवेश हुए आरम्भ, यहाँ करें ऑनलाइन आवेदन

Image
  Click here for Online Admission कोरोना वायरस के कारण    लॉकडाउन के बीच  सत्र  2020-21  के लिए सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज नई टिहरी में ऑ नलाइन प्रवेश की प्रकिया शुरू कर दी गयी है। उत्तराखंड में 15 मई तक स्कूल बंद रहने वाले हैं ,  ऐसे में हर साल जहां अप्रैल से नए सेशन के तहत कक्षाओं की शुरुआत हो जाती थी और नए छात्र भी प्रवेश ले लेते थे वहीँ इस बार स्थिति कुछ अलग है. लॉकडाउन के चलते शैक्षिक सत्र पिछड़ने की संभावना को देखते हुए विद्यालय स्तर पर ऑनलाइन क्लासेज के साथ ही अब ऑनलाइन प्रवेश आरम्भ किये गए हैं.      प्रधानाचार्य देवी प्रसाद नौटियाल ने कहाँ है कि लॉकडाउन को ध्यान में रखते हुए ऑनलाइन एडमिशन की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। जिसके माध्यम से बहुत सरल ढंग से विद्यार्थी व अभिभावक आवेदन कर सकते हैं. इसमें अभी फीस प्रोसेस का प्रावधान नहीं किया गया है ,  स्कूल खुलने के बाद ही नए एडमिशन के तहत फीस ली जायेगी. उन्होंने कहा है के विद्यालय में अध्ययनरत सभी छात्रों को ई कक्षाओं में शामिल किया जा रहा है। उन्होंने अभिभावकों व छात्र छात्राओं से ई क्लासेज में गंभीरता से प्रतिभाग करने की अपील की

बसंत पंचमी पर विद्या मन्दिर नई टिहरी में सरस्वती पूजन के साथ प्रवेशोत्सव का आयोजन कर विद्यार्थियों के प्रवेश आरम्भ।

Image
   नई टिहरी नगर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में बसंत पंचमी उत्साहपूर्वक मनाई गई। इस अवसर पर विद्यालय में मां सरस्वती की पूजा अर्चना के साथ कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। छात्रों ने जहां गुरुजनों के तिलक लगा उनका आशीर्वाद प्राप्त किया वहीं पुस्तकों की पूजा कर वाक देवी मां सरस्वती से विद्या और ज्ञान प्रदान करने की प्रार्थना की गई। इस मौके पर प्रवेशोत्सव के तहत नए विद्यार्थियों के प्रवेश भी आरम्भ किये गए है     प्रधानाचार्य देवीप्रसाद नौटियाल ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया। उन्होंने कहा कि बसंत पंचमी हिंदुओं का एक प्रसिद्ध त्यौहार है जिसे श्रीपंचमी भी कहते हैं। यह पूजा पूर्वी भारत, पश्चिमोत्तर बांग्लादेश, नेपाल और कई राष्ट्रों में बड़े उल्लास से मनायी जाती है। हिन्दू कैलेंडर के अनुसार यह त्यौहार माघ महीने के पांचवें दिन पंचमी पर हर साल मनाया जाता है।इस अवसर पर पर छात्र-छात्राओं ने रोचक ढंग से सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। इस दौरन शिक्षक अभिभावकों तथा विद्यार्थियों ने विधि विधान माँ शारदे का पूजन कर आशीर्वाद लिया। इस दौरान विद्यालय के शिक्षक रमेश रतूड़ी, द

ऑनलाइन शिक्षण के साथ विद्यार्थियों से online review भी ले रहे है विद्या मंदिर इंटर कॉलेज नई टिहरी के शिक्षक।

Image
  रेखा डोभाल, शिक्षिका SVMIC नई टिहरी  प्रिय विद्यार्थियों,        आप सभी जानते हैं कि भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर बेहद भयावह रूप ले रही है. दुनिया में इस समय भारत तीन सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित देशों की सूची में है. ज्यादातर एक्सपर्ट्स का मानना है कि दूसरी लहर देश में ही विकसित हुए कोरोनावायरस के नए स्ट्रेन्स यानी वैरिएंट की वजह से ज्यादा खतरनाक हो गई है. लगातार बढ़ते संक्रमण के चलते एक बार फिर से स्कूल कॉलेज बंद हो गए हैं और ऐसी परिस्थितियों में आपकी शैक्षिक प्रगति भी बाधित होनी स्वाभाविक है। आप सभी को इस भयानक वायरस से सुरक्षा के तमाम उपायों को अपनाते हुए एक बार पुनः ऑनलाइन अध्ययन के माध्यम से अपने पाठ्यक्रम पर ध्यान देना होगा। हमारा प्रयास होगा कि हम कक्षा शिक्षण के विकल्प के रूप में ऑनलाइन शिक्षण के माध्यम से शैक्षिक गतिविधियों को आगे बढ़ाएं। इसी क्रम में कक्षा 10 A व B को विज्ञान, कक्षा 9 A को अंग्रेजी और कक्षा 8 को विज्ञान विषय का ऑनलाइन शिक्षण मेरे द्वारा किया जाना है। आप सभी को रोज ऑनलाइन क्लास के बाद नीचे दिए लिंक पर शिक्षण सम्बन्धी अपने Review और उपस्थिति देनी हैं जिनक

शिक्षण में तकनीकी का उपयोग बन गया है समय की बड़ी जरूरत। शिक्षक स्वयं को रखें अपडेट- प्रांतीय संगठन मंत्री भुवन चन्द्र भट्ट।

Image
   विद्या भारती के प्रांतीय संगठन मंत्री भुवन चन्द्र भट्ट ने कहा है कि  शिक्षण में आईसीटी के साधनों का उपयोग आज समय की बड़ी जरूरत बन गयी है और इसके लिए शिक्षकों को स्वयं को अपडेट रखना होगा। पारंपरिक शिक्षण के साथ ही अध्यापन में नई तकनीकी के अनुप्रयोगों से अधिक सार्थक परिणाम मिलने तय हैं। उन्होंने नई टिहरी और चंबा नगरों के विद्या भारती से सम्बद्ध विद्यालयों के प्रधानाचार्यो व शिक्षकों के साथ आयोजित बैठक में शैक्षिक सुधार के लिए अनेक उपयोगी सुझाव दिए। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज नई टिहरी में आयोजित बैठक में प्रांतीय संगठन मंत्री भुवन चन्द्र भट्ट ने नई टिहरी और चंबा नगर क्षेत्रों के सरस्वती शिशु मंदिर व विद्या मंदिरों के प्रधानाध्यापक और प्रधानाचार्यो से शैक्षिक प्रगति की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने अनेक आचार्यो से संवाद कर उनसे उपयोग की जा रही शैक्षिक तकनीकी की जानकारी भी ली।  इस अवसर पर उन्होंने कहा है कि मौजूदा दौर तकनीकी शिक्षण का दौर है। पारंपरिक शिक्षण के साथ इन्फॉर्मेशन ऐंड कॉम्युनिकेशन टैक्नोलॉजी का यदि सही उपयोग नही किया  जाएगा तो शिक्षण के सारे प्रयास अधूरे रह जाएंगे। उन्हो

सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज नई टिहर में छात्र संसद का हुआ गठन, आयुष भट्ट प्रधानमंत्री और रंजना सेमवाल बनी उप प्रधानमंत्री।

Image
   सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज नई टिहर में छात्र संसद का गठन किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य श्री देवी प्रसाद नौटियाल के मार्गदर्शन में प्रधानमंत्री, न्यायाधीश, सेनापति का चयन छात्र सांसदों के द्वारा मतदान विधि से संपन्न हुआ। प्रधानमंत्री पद के लिए आयुष भट्ट उप प्रधानमंत्री रंजना सेमवाल न्यायाधीश रुद्राक्ष बहुगुणा उप न्यायाधीश इशिका चौहान सेनापति प्राची नेगी व सेनापति रजत सेमवाल को विभागों  का आवंटन किया गया। उपरोक्त चयनित छात्र/ छात्राओं का शपथ ग्रहण समारोह आरंभ हुआ। समारोह में प्रधानाचारी देवी प्रसाद नौटियाल ने प्रधानमंत्री, सेनापति व न्यायाधीश को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर वंदना विभाग, सांस्कृतिक विभाग, जयंती एवं पर्व, विज्ञान विभाग, शोध एवं क्रीड़ा व अनुशासन, सहित विभिन्न विभागों में भैया/ बहनों का चयन किया गया। इस अवसर पर छात्र संसद प्रमुख आचार्य दिनेश बहुगुणा, वंदना प्रमुख कुशुमलता भट्ट, प्रचार एवं प्रतियोगिता प्रमुख आचार्या रेखा डोभाल, विज्ञान प्रमुख आचार्य मनोज सकलानी, पुस्तकालय प्रमुख आचार्य विजेंद्र सकलानी रितिक प्रमुख आचार्या रेखा भट्ट, अतिथि प्रमुख आचार्य