Vidya Bharti School: विद्या मंदिर इंटर कॉलेज नई टिहरी का वार्षिक गृह-परीक्षाफल हुआ घोषित, उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले परीक्षार्थी हुए सम्मानित।

 

 जनपद मुख्यालय नई टिहरी स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज का वार्षिक गृह परीक्षाफल आज घोषित किया गया। विद्यालय के प्रबंधक दिनेश डोभाल एवं डायट नई टिहरी के प्रवक्ता सुधीर नौटियाल की मौजूदगी में प्रधानाचार्य देवी प्रसाद नौटियाल ने परीक्षाफल घोषित करते हुए छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं दी हैं।

  विद्या मंदिर इंटर कॉलेज नई टिहरी में आज वार्षिक गृह-परीक्षाफल घोषित किया गया है। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक दिनेश डोभाल और जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान नई टिहरी के प्रवक्ता सुधीर नौटियाल मौजूद रहे। प्रधानाचार्य देवी प्रसाद नौटियाल ने कहां है कि विगत लंबे समय से कोरोनावायरस के कारण विद्यालय की अनेक गतिविधियां प्रभावित रही, जिस कारण लंबे समय तक पारंपरिक कक्षाओं का संचालन नहीं हो पाया। विद्यार्थियों के लर्निंग लॉस की भरपाई करने के लिए विद्यालय के शिक्षकों ने ऑनलाइन माध्यम से शिक्षण के बेहतर प्रयास किए हैं। विद्यार्थियों के कठोर परिश्रम और शिक्षकों व अभिभावकों के सहयोग व मार्गदर्शन से ही विद्यालय का परीक्षाफल उत्कृष्ट रहा है। उन्होंने कहा कि विद्यालय में जूनियर वर्ग में अक्षिता बिजल्वाण तथा सीनियर वर्ग में मानस रंजन तथा रंजना सेमवाल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक दिनेश  डोभाल ने वार्षिक परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों का खूब उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया गया है। इस अवसर पर गत वर्ष के मेधावी विद्यार्थियों की माताओं को स्वर्गीय कमला नेहरू पुरस्कार की धनराशि के चेक भी वितरित किए गए।

Comments

Popular posts from this blog

Uttrakhand Government job Placement: 96 सहायक लेखाकारों को सीएम आवास में दिए गए नियुक्तिपत्र, वन निगम के 88 और उच्च शिक्षा विभाग के आठ सहायक लेखाकारों को मिली नियुक्ति

विद्या मंदिर इंटर कॉलेज नई टिहरी में अभिभावक-शिक्षकों की गोष्ठी का हुआ आयोजन, शैक्षिक सुधार के लिए अभिभावकों ने दिए अनेक उपयोगी सुझाव