बसंत पंचमी पर विद्या मन्दिर नई टिहरी में सरस्वती पूजन के साथ प्रवेशोत्सव का आयोजन कर विद्यार्थियों के प्रवेश आरम्भ।
नई टिहरी नगर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में बसंत पंचमी उत्साहपूर्वक मनाई गई। इस अवसर पर विद्यालय में मां सरस्वती की पूजा अर्चना के साथ कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। छात्रों ने जहां गुरुजनों के तिलक लगा उनका आशीर्वाद प्राप्त किया वहीं पुस्तकों की पूजा कर वाक देवी मां सरस्वती से विद्या और ज्ञान प्रदान करने की प्रार्थना की गई। इस मौके पर प्रवेशोत्सव के तहत नए विद्यार्थियों के प्रवेश भी आरम्भ किये गए है
प्रधानाचार्य देवीप्रसाद नौटियाल ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया। उन्होंने कहा कि बसंत पंचमी हिंदुओं का एक प्रसिद्ध त्यौहार है जिसे श्रीपंचमी भी कहते हैं। यह पूजा पूर्वी भारत, पश्चिमोत्तर बांग्लादेश, नेपाल और कई राष्ट्रों में बड़े उल्लास से मनायी जाती है। हिन्दू कैलेंडर के अनुसार यह त्यौहार माघ महीने के पांचवें दिन पंचमी पर हर साल मनाया जाता है।इस अवसर पर पर छात्र-छात्राओं ने रोचक ढंग से सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। इस दौरन शिक्षक अभिभावकों तथा विद्यार्थियों ने विधि विधान माँ शारदे का पूजन कर आशीर्वाद लिया। इस दौरान विद्यालय के शिक्षक रमेश रतूड़ी, दिनेश बहुगुणा, कुसुमलता भट्ट आदि ने भारतीय संस्कृति के बारे में अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर प्रवेशोत्सव का भी आयोजन किया गया जिसके तहत नए विद्यार्थियों को विद्यालय में प्रवेश दिए गए। विद्यालय में नवीन सत्र के लिए आज से प्रवेश आरंभ हो गए हैं साथ ही विद्यार्थी ऑनलाइन मोड़ में भी विद्यालय में प्रवेश प्राप्त कर सकते हैं।
Comments
Post a Comment