विद्या मंदिर इंटर कॉलेज नई टिहरी में शैक्षिक सत्र 2020-21 के लिए ऑनलाइन प्रवेश हुए आरम्भ, यहाँ करें ऑनलाइन आवेदन
कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन के बीच सत्र 2020-21 के लिए सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज नई टिहरी में ऑनलाइन प्रवेश की प्रकिया शुरू कर दी गयी है। उत्तराखंड में 15 मई तक स्कूल बंद रहने वाले हैं, ऐसे में हर साल जहां अप्रैल से नए सेशन के तहत कक्षाओं की शुरुआत हो जाती थी और नए छात्र भी प्रवेश ले लेते थे वहीँ इस बार स्थिति कुछ अलग है. लॉकडाउन के चलते शैक्षिक सत्र पिछड़ने की संभावना को देखते हुए विद्यालय स्तर पर ऑनलाइन क्लासेज के साथ ही अब ऑनलाइन प्रवेश आरम्भ किये गए हैं.
प्रधानाचार्य देवी प्रसाद नौटियाल ने कहाँ है कि लॉकडाउन को ध्यान में रखते हुए ऑनलाइन एडमिशन की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। जिसके माध्यम से बहुत सरल ढंग से विद्यार्थी व अभिभावक आवेदन कर सकते हैं. इसमें अभी फीस प्रोसेस का प्रावधान नहीं किया गया है, स्कूल खुलने के बाद ही नए एडमिशन के तहत फीस ली जायेगी. उन्होंने कहा है के विद्यालय में अध्ययनरत सभी छात्रों को ई कक्षाओं में शामिल किया जा रहा है। उन्होंने अभिभावकों व छात्र छात्राओं से ई क्लासेज में गंभीरता से प्रतिभाग करने की अपील की है.
ऐसे करें ऑनलाइन प्रवेश के लिए आवेदन.
सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज नई टिहरी में ऑनलाइन प्रवेश की प्रकिया शुरू कर दी गयी आगे है। अभिभावक और छात्र छात्राएं बेहद सरल तरीके से ऑनलाइन आवेदन के प्रक्रिया को संपन्न कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन का विकल्प वेबपेज "हिमतरंगिनी" के सभी पृष्ठों के दाहिनी और दिए स्तम्भ में मौजूद है. प्रवेश चाहने वाले अभिभावक और छात्र छात्राएं मांगी गयी सूचनाएं इस फॉर्म में भरकर Submit कर आवेदन कर सकते हैं. शार्थी प्रवेश के लिए केवल एक बार ही आवेदन करें और ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म पर सही सूचनाएं अंकित करें.
Comments
Post a Comment