सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज नई टिहर में छात्र संसद का हुआ गठन, आयुष भट्ट प्रधानमंत्री और रंजना सेमवाल बनी उप प्रधानमंत्री।
सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज नई टिहर में छात्र संसद का गठन किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य श्री देवी प्रसाद नौटियाल के मार्गदर्शन में प्रधानमंत्री, न्यायाधीश, सेनापति का चयन छात्र सांसदों के द्वारा मतदान विधि से संपन्न हुआ। प्रधानमंत्री पद के लिए आयुष भट्ट उप प्रधानमंत्री रंजना सेमवाल न्यायाधीश रुद्राक्ष बहुगुणा उप न्यायाधीश इशिका चौहान सेनापति प्राची नेगी व सेनापति रजत सेमवाल को विभागों का आवंटन किया गया।
उपरोक्त चयनित छात्र/ छात्राओं का शपथ ग्रहण समारोह आरंभ हुआ। समारोह में प्रधानाचारी देवी प्रसाद नौटियाल ने प्रधानमंत्री, सेनापति व न्यायाधीश को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर वंदना विभाग, सांस्कृतिक विभाग, जयंती एवं पर्व, विज्ञान विभाग, शोध एवं क्रीड़ा व अनुशासन, सहित विभिन्न विभागों में भैया/ बहनों का चयन किया गया। इस अवसर पर छात्र संसद प्रमुख आचार्य दिनेश बहुगुणा, वंदना प्रमुख कुशुमलता भट्ट, प्रचार एवं प्रतियोगिता प्रमुख आचार्या रेखा डोभाल, विज्ञान प्रमुख आचार्य मनोज सकलानी, पुस्तकालय प्रमुख आचार्य विजेंद्र सकलानी रितिक प्रमुख आचार्या रेखा भट्ट, अतिथि प्रमुख आचार्य रविंद्र परमार, संपर्क प्रमुख आचार्य रमेश रतूड़ी व परीक्षा प्रभारी सुभाष चमोली, उत्सव एवं जयंती प्रमुख आचार्य बालकृष्ण कोठारी सहित सभी आचार्य उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment