शिक्षण में तकनीकी का उपयोग बन गया है समय की बड़ी जरूरत। शिक्षक स्वयं को रखें अपडेट- प्रांतीय संगठन मंत्री भुवन चन्द्र भट्ट।
विद्या भारती के प्रांतीय संगठन मंत्री भुवन चन्द्र भट्ट ने कहा है कि शिक्षण में आईसीटी के साधनों का उपयोग आज समय की बड़ी जरूरत बन गयी है और इसके लिए शिक्षकों को स्वयं को अपडेट रखना होगा। पारंपरिक शिक्षण के साथ ही अध्यापन में नई तकनीकी के अनुप्रयोगों से अधिक सार्थक परिणाम मिलने तय हैं। उन्होंने नई टिहरी और चंबा नगरों के विद्या भारती से सम्बद्ध विद्यालयों के प्रधानाचार्यो व शिक्षकों के साथ आयोजित बैठक में शैक्षिक सुधार के लिए अनेक उपयोगी सुझाव दिए।
सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज नई टिहरी में आयोजित बैठक में प्रांतीय संगठन मंत्री भुवन चन्द्र भट्ट ने नई टिहरी और चंबा नगर क्षेत्रों के सरस्वती शिशु मंदिर व विद्या मंदिरों के प्रधानाध्यापक और प्रधानाचार्यो से शैक्षिक प्रगति की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने अनेक आचार्यो से संवाद कर उनसे उपयोग की जा रही शैक्षिक तकनीकी की जानकारी भी ली। इस अवसर पर उन्होंने कहा है कि मौजूदा दौर तकनीकी शिक्षण का दौर है। पारंपरिक शिक्षण के साथ इन्फॉर्मेशन ऐंड कॉम्युनिकेशन टैक्नोलॉजी का यदि सही उपयोग नही किया जाएगा तो शिक्षण के सारे प्रयास अधूरे रह जाएंगे। उन्होंने कहा कि अनेक शिक्षक कक्षा कक्षों में खूब परिश्रम करते हैं लेकिन उचित शैक्षिक तकनीकी का प्रयोग न कर पाने के कारण उन्हें अपेक्षित परिणाम नही मिल पाते। उन्होंने शिक्षकों को दीक्षा पोर्टल, स्वयंप्रभा चैनल्स, NROER, ईपाठशाला, और National Digital Educational Architecture (NDEAR) आदि कार्यक्रमो के जरिये स्वयं को अपडेट रखने के सुझाव दिए हैं। उन्होंने कहा कि मौजूदा दौर में सभी शिक्षकों को कम्प्यूटर और प्रौद्योगिकी आधारित शिक्षण के लिए खुद को तैयार रखना होगा।
इस दौरान विद्या भारती के प्रांतीय सोशल मीडिया व प्रचार प्रभारी सिद्धान्त नौटियाल ने शिक्षकों को आईसीटी के अनेक साधनों के उपयोग करने की प्रक्रिया की जानकारी दी। बैठक में विद्या मंदिर इंटर कॉलेज नई टिहरी के प्रधानाचार्य देवी प्रसाद नौटियाल ने प्रांतीय संगठन मंत्री को विद्यालय की शैक्षिक प्रगति से अवगत करवाया। बैठक में विभाग प्रचारक राजपुष्प जी ने भी अनेक उपयोगी सुझाव दिए। इस अवसर पर संकुल प्रमुख व विद्या मंदिर चंबा के प्रधानाचार्य इंद्रपाल सिंह परमार, बालिका विद्या मंदिर ढूंगीधार की प्रधानाचार्य यशोदा भारद्वाज, प्रधानाध्यपक सरस्वती शिशु मंदिर जे ब्लॉक राम स्वरूप डबराल, प्रधानाध्यापक शिशु मंदिर सी ब्लॉक राजेश पंचपुरी, सरस्वती शिशु मंदिर बौराड़ी शीशराम कोठियाल सहित इन विद्यालयों के शिक्षक भी मौजूद थे।
Comments
Post a Comment