Big Breaking: शिक्षा विभाग से सेवानिवृत हुए शिक्षा अधिकारी मदन सिंह रावत को पुलिस ने भ्रष्टाचार के आरोप में देहरादून में किया गिरफ्तार, पूर्व में पौड़ी में रह चुके हैं मुख्य शिक्षा अधिकारी

 Himwant Educational News: विद्यालय शिक्षा विभाग से बड़ी खबर सामने आई है। पूर्व में पौड़ी में तैनात रहे मुख्य शिक्षा अधिकारी मदन सिंह रावत को पौड़ी पुलिस ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत दर्ज मुकदमे में गिरफ्तार किया है। रावत हाल में ही विभाग से सेवानिवृत्त हुए थे।

    पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक गत वर्ष 7 दिसंबर 2022 को पौड़ी निवासी आशुतोष नेगी द्वारा कोतवाली पौड़ी में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मदन सिंह रावत आदि पर अभियोग पंजीकृत कराया था। अभियोग पंजीकृत होने के पश्चात पौडी पुलिस द्वारा दिनांक 15 अक्तूबर 2023 को अभियोग में संलिप्त एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।

    वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी गढ़वाल श्वेता चौबे द्वारा उक्त अभियोग को गम्भीरता एवं संवेदनशीलता से लेते हुये अभियोग में नामजद वांछित अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु निर्देशित किया गया था। उनके निर्देशों के तहत गोविन्द कुमार प्रभारी निरीक्षक पौड़ी के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम ने सर्विलान्स की मदद से इस मामले में आरोपी सेवानिवृत्ति शिक्षा अधिकारी और पूर्व में पौड़ी में मुख्य शिक्षा अधिकारी के पद पर तैनात रहे मदन सिंह रावत को बिन्दाल पुल, देहरादून के पास से गिरफ्तार किया है।

Comments

Popular posts from this blog

Vidya Bharti School: विद्या मंदिर इंटर कॉलेज नई टिहरी का वार्षिक गृह-परीक्षाफल हुआ घोषित, उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले परीक्षार्थी हुए सम्मानित।

Uttrakhand Government job Placement: 96 सहायक लेखाकारों को सीएम आवास में दिए गए नियुक्तिपत्र, वन निगम के 88 और उच्च शिक्षा विभाग के आठ सहायक लेखाकारों को मिली नियुक्ति

विद्या मंदिर इंटर कॉलेज नई टिहरी में अभिभावक-शिक्षकों की गोष्ठी का हुआ आयोजन, शैक्षिक सुधार के लिए अभिभावकों ने दिए अनेक उपयोगी सुझाव