Uttrakhand Government job Placement: 96 सहायक लेखाकारों को सीएम आवास में दिए गए नियुक्तिपत्र, वन निगम के 88 और उच्च शिक्षा विभाग के आठ सहायक लेखाकारों को मिली नियुक्ति

Uttarakhand news: लोक सेवा आयोग से चयनित 96 सहायक लेखाकारों को शनिवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नियुक्ति पत्र बांटे। इस मौके पर सीएम धामी ने उन्हें ईमानदारी, कर्तव्यनिष्ठा के पथ पर आगे बढ़ते हुए राज्य की प्रगति में अपना योगदान देने की अपेक्षा व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने सीएम आवास में आयोग के माध्यम से चयनित वन निगम के 88 और उच्च शिक्षा विभाग के आठ सहायक लेखाकारों को नियुक्तिपत्र प्रदान किए। नियुक्ति पाने वाले सभी शिक्षित नौजवान कभी खुश और उत्साहित दिखाई दिए।

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सभी चयनित सहायक लेखाकारों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि राज्य के नौजवानों का उत्तराखंड की प्रगति में विशेष योगदान रहा है और जब हम कोई कार्य ईमानदारी, कर्तव्यनिष्ठा और जनहित में करते हैं, तो आत्मसंतुष्टि मिलती है। जनसेवा के लिए ईमानदारी और लगन से कार्य करें। उन्होंने कहा, देश आजादी के अमृतकाल में प्रवेश कर गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2047 तक भारत को हर क्षेत्र में अग्रणी देश बनाने का लक्ष्य रखा है। इसमें हमारे सभी युवाओं की अहम भूमिका होगी। उन्होंने कहा है कि कई पदों पर भर्ती प्रक्रियाएं चल रही हैं।

     इस मौके पर उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, अध्यक्ष वन विकास निगम कैलाश चंद्र गहतोड़ी, उपाध्यक्ष उच्च शिक्षा उन्नयन समिति डॉ. देवेंद्र भसीन, सचिव उच्च शिक्षा शैलेश बगोली, अपर सचिव आशीष श्रीवास्तव, प्रबंध निदेशक वन विकास निगम एसपी सुबुद्धि उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

Vidya Bharti School: विद्या मंदिर इंटर कॉलेज नई टिहरी का वार्षिक गृह-परीक्षाफल हुआ घोषित, उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले परीक्षार्थी हुए सम्मानित।

विद्या मंदिर इंटर कॉलेज नई टिहरी में अभिभावक-शिक्षकों की गोष्ठी का हुआ आयोजन, शैक्षिक सुधार के लिए अभिभावकों ने दिए अनेक उपयोगी सुझाव