SVMIC New Tehri: विद्या मंदिर इंटर कॉलेज नई टिहरी में अभिभावक शिक्षक गोष्ठी में बोर्ड परीक्षा के लिए छात्रों की शैक्षिक प्रगति पर हुई चर्चा, अभिभावकों ने दिए अनेक उपयोगी सुझाव

 

 सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज नई टिहरी में अभिभावक शिक्षक गोष्ठी आयोजित करते हुए छात्र-छात्राओं की बोर्ड परीक्षा की तैयारियों की समीक्षा की गई। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य बीड़ी कुनियाल ने इस वर्ष बोर्ड परीक्षा के मूल्यांकन में किए गए बदलाव को लेकर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए इसे छात्र हित में एक अच्छी पहल बताया है। गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए सुशील कोटनाला ने कहा है कि दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षा व्यक्ति के जीवन के लिए एक अहम पड़ाव साबित होती है, और इस दौरान छात्र परीक्षा और पढ़ाई का अत्यधिक दबाव महसूस करते हैं। ऐसी स्थिति में शिक्षकों के साथ ही अभिभावकों का योगदान भी अहम हो जाता है।

  नई टिहरी स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में रविवार को आयोजित अभिभावक शिक्षक संगोष्ठी में विद्यालय के छात्र छात्राओं और विशेषकर कक्षा 10 और 12 बोर्ड के विद्यार्थियों की शैक्षिक प्रगति की समीक्षा की गई। इस अवसर पर विद्यालय के सभी विषय अध्यापकों द्वारा अपने-अपने विषयों की अब तक की प्रगति एवं आगे की कार्ययोजना अभिभावकों के सम्मुख प्रस्तुत की गयी। गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए डॉ सुशील कोटनाला ने शैक्षिक उन्नयन के लिए अनेक उपयोगी सुझाव दिए। उन्होंने कहा कि दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षा जीवन का एक अहम पड़ाव होता है और इस दौरान बरती गई उदासीनता की जीवन भर भरपाई नहीं हो पाती है। उन्होंने कहा कि इस दौरान बच्चे अनेक प्रकार के शैक्षिक और मनोवैज्ञानिक दबाव से गुजर रहे होते हैं लिहाजा शिक्षकों के साथ ही अभिभावकों और समुदाय के लोगों का भी छात्रों की शैक्षिक उन्नयन में दायित्व बढ़ जाता है। इस अवसर पर प्रधानाचार्य बीडी कुनियाल ने अभिभावकों को संबोधित करते हुए बताया कि इस वर्ष से विद्यालय शिक्षा परिषद रामनगर द्वारा मूल्यांकन का पैटर्न सी बी एस ई के समान कर दिया गया है। अब प्रयोगात्मक विषयों के साथ ही सभी विषयों में 20 अंकों का आंतरिक मूल्यांकन किया जाएगा, जिससे अब उत्तराखंड बोर्ड के विद्यार्थी सीबीएसई बोर्ड के समान बेहतर अंक प्राप्त कर सकेंगे। उन्होंने अभिभावकों से विद्यार्थियों के शिक्षण में हरसंभव सहयोग की अपील की है। इस अवसर पर अभिभावकों द्वारा भी अनेक उपयोगी सुझाव दिए गए।

Comments

Popular posts from this blog

Vidya Bharti School: विद्या मंदिर इंटर कॉलेज नई टिहरी का वार्षिक गृह-परीक्षाफल हुआ घोषित, उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले परीक्षार्थी हुए सम्मानित।

Uttrakhand Government job Placement: 96 सहायक लेखाकारों को सीएम आवास में दिए गए नियुक्तिपत्र, वन निगम के 88 और उच्च शिक्षा विभाग के आठ सहायक लेखाकारों को मिली नियुक्ति

विद्या मंदिर इंटर कॉलेज नई टिहरी में अभिभावक-शिक्षकों की गोष्ठी का हुआ आयोजन, शैक्षिक सुधार के लिए अभिभावकों ने दिए अनेक उपयोगी सुझाव