विद्या भारती उत्तराखण्ड के प्रदेश निरीक्षक डॉ विजय पाल जी ने विद्या मंदिर इंटर कॉलेज नई टिहरी में बढ़ाया विद्यार्थी भैया-बहिनो और आचार्यो का उत्साह, शैक्षणिक उन्नयन के लिए दिए अनेक उपयोगी सुझा
विद्या भारती उत्तराखंड के प्रदेश निरीक्षक डॉ विजय पाल जी ने सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज नई टिहरी पहुंच कर विद्यालय की विभिन्न गतिविधियों का निरीक्षण कर अनेक उपयोगी सुझाव देते हुए आचार्यो और छात्र-छात्राओं का जमकर उत्साह बढ़ाया है।
विद्या भारती उत्तराखंड के प्रदेश निरीक्षक डॉ विजय पाल जी 25 फरवरी तक सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज नई टिहरी में तीन दिवसीय प्रवास पर हैं। उन्होंने गत दिवस विद्यालय मैं पूरे दिन भर संचालित होने वाली गतिविधियों का विस्तार पूर्वक जायजा लिया। इस अवसर पर उन्होंने वंदना सभा, कक्षा कक्षों में शिक्षण, अनुशासन, क्रीडा संबंधी गतिविधियों, विद्यालय की अकादमिक एवं प्रशासनिक गतिविधियों के साथ ही विद्यालय की सीबीएसई मान्यता संबंधी प्रपत्रों का अवलोकन, छात्र सदन, विभिन्न समितियों के कार्यों का अवलोकन, सहित अन्य गतिविधियों का विस्तार पूर्वक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने छात्र संसद के पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित कर छात्र संसद के प्रतिनिधियों का उत्साह भी बढ़ाया है। उन्होंने अपने प्रवास के दौरान जिला केंद्र के विद्यालयों के प्रधानाचार्य व प्रधानाध्यापकों के साथ बैठक आयोजित की। इस अवसर पर उन्होंने विद्यालय में शैक्षिक वातावरण के उन्नयन के लिए अनेक उपयोगी सुझाव दिए हैं।
Comments
Post a Comment