विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में दीपोत्सव का आयोजन कर असत्य पर सत्य की विजय का दिया संदेश।
नई टिहरी स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज नई टिहरी में दीपोत्सव कार्यक्रम का रोचक ढंग से आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर की स्वच्छता सहित अनेक रचनात्मक गतिविधियां आयोजित की गई जिनमे विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग लिया। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य बलवंत सिंह द्वारा दीपावली और धनतेरस के अवसर पर विद्यालय परिवार को मिष्ठान वितरित कर शुभकामनाएं दी हैं।
सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज नई टिहरी में आज धनतेरस के अवसर पर दीपोत्सव कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य देवी प्रसाद नौटियाल ने विद्यार्थियों से परुषोत्तम श्री राम के आदर्शों पर चलने का आवाहन करते हुए उन्हें दीपावली की शुभकामनाएं दी। उन्होंने विद्यार्थियों और अभिभावकों से प्रदूषणमुक्त व सुरक्षित ढंग से दीपावली के आयोजन की भी अपील की है। उन्होंने कहा है कि दिवाली स्वच्छता का भी उत्सव है इसलिए हम प्रदूषण से मुक्त, पर्यावरण के अनुकूल और स्वच्छ दिवाली मनाकर प्रकृति का भी सम्मान करें। दीपोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय में स्वच्छता सहित विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। छात्र छात्राओं द्वारा प्रस्तुत रंगोली विशेष आकर्षण का केंद्र बनी रही। कार्यक्रम में जयंती प्रमुख आचार्य बालकृष्ण कोठारी द्वारा दीपावली के पावन पर्व के महत्व की जानकारी छात्र छात्राओं को दी गई। दीपोत्सव के मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य बलवंत सिंह द्वारा विद्यालय परिवार को मिष्ठान वितरित कर शुभकामनाएं दी हैं। विद्यार्थियों व शिक्षकों द्वारा विद्यालय परिसर को दीपकों और रंगबिरंगी लाइटों से सजाया गया है।
Comments
Post a Comment