स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत विद्या मंदिर इंटर कॉलेज नई टिहरी में शिक्षकों और विद्यार्थियों ने ली मतदान की शपथ
आगामी विधानसभा चुनाव के को ध्यान में रखते हुए राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर सरस्वती विद्यामन्दिर इंटर कॉलेज नई टिहरी में स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत अनेक कार्यक्रम आयोजित किये गए। कार्यक्रम का आरम्भ मतदान शपथ के साथ किया गया। इस दौरान विद्यालय के भावी मतदाताओं के काफी उत्साह देखा गया।
राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर आज एसवीएम इंटर कॉलेज नई टिहरी में विद्यालय की एनएसएस इकाई द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में उत्साह के साथ प्रतिभाग किया गया। इसअवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य देवी प्रसाद नौटियाल सहित समस्त स्टाफ एवं नए मतदाता बने विद्यालय के पांच छात्रों ने मतदान की शपथ ली। इस अवसर पर प्रधानाचार्य ने कहा कि मतदान भारत के नागरिकों का अधिकार है और इस विषय की जानकारी प्रत्येक व्यक्ति को होना आवश्यक है। ये हमारा कर्तव्य है कि इस प्रकार के कार्क्रम द्वारा हम अपने आस पास के नागरिकों को उनके अधिकार के लिऐ जागरूक कर अधिक से अधिक मतदान के लिऐ लोगों को प्रेरित कर सकते है। इस अवसर पर शिक्षको और विद्यार्थियों द्वारा जनपद की स्वीप टीम द्वारा संचालित ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता में भी प्रतिभाग किया।
Comments
Post a Comment