Uttrakhand Government job Placement: 96 सहायक लेखाकारों को सीएम आवास में दिए गए नियुक्तिपत्र, वन निगम के 88 और उच्च शिक्षा विभाग के आठ सहायक लेखाकारों को मिली नियुक्ति
Uttarakhand news: लोक सेवा आयोग से चयनित 96 सहायक लेखाकारों को शनिवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नियुक्ति पत्र बांटे। इस मौके पर सीएम धामी ने उन्हें ईमानदारी, कर्तव्यनिष्ठा के पथ पर आगे बढ़ते हुए राज्य की प्रगति में अपना योगदान देने की अपेक्षा व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने सीएम आवास में आयोग के माध्यम से चयनित वन निगम के 88 और उच्च शिक्षा विभाग के आठ सहायक लेखाकारों को नियुक्तिपत्र प्रदान किए। नियुक्ति पाने वाले सभी शिक्षित नौजवान कभी खुश और उत्साहित दिखाई दिए। छात्रों और शिक्षकों के लिए समर्पित उत्तराखंड की प्रमुख वेब पत्रिका 'हिमवंत' यहां पढ़ें। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सभी चयनित सहायक लेखाकारों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि राज्य के नौजवानों का उत्तराखंड की प्रगति में विशेष योगदान रहा है और जब हम कोई कार्य ईमानदारी, कर्तव्यनिष्ठा और जनहित में करते हैं, तो आत्मसंतुष्टि मिलती है। जनसेवा के लिए ईमानदारी और लगन से कार्य करें। उन्होंने कहा, देश आजादी के अमृतकाल में प्रवेश कर गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2047 तक भारत को हर क्षेत्र में अग्रणी देश बनाने का लक्ष्य