SVMIC New Tehri: विद्या मंदिर इंटर कॉलेज नई टिहरी में अभिभावक शिक्षक गोष्ठी में बोर्ड परीक्षा के लिए छात्रों की शैक्षिक प्रगति पर हुई चर्चा, अभिभावकों ने दिए अनेक उपयोगी सुझाव
सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज नई टिहरी में अभिभावक शिक्षक गोष्ठी आयोजित करते हुए छात्र-छात्राओं की बोर्ड परीक्षा की तैयारियों की समीक्षा की गई। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य बीड़ी कुनियाल ने इस वर्ष बोर्ड परीक्षा के मूल्यांकन में किए गए बदलाव को लेकर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए इसे छात्र हित में एक अच्छी पहल बताया है। गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए सुशील कोटनाला ने कहा है कि दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षा व्यक्ति के जीवन के लिए एक अहम पड़ाव साबित होती है, और इस दौरान छात्र परीक्षा और पढ़ाई का अत्यधिक दबाव महसूस करते हैं। ऐसी स्थिति में शिक्षकों के साथ ही अभिभावकों का योगदान भी अहम हो जाता है। नई टिहरी स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में रविवार को आयोजित अभिभावक शिक्षक संगोष्ठी में विद्यालय के छात्र छात्राओं और विशेषकर कक्षा 10 और 12 बोर्ड के विद्यार्थियों की शैक्षिक प्रगति की समीक्षा की गई। इस अवसर पर विद्यालय के सभी विषय अध्यापकों द्वारा अपने-अपने विषयों की अब तक की प्रगति एवं आगे की कार्ययोजना अभिभावकों के सम्मुख प्रस्तुत की गयी। गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए डॉ सुशील क