जनपद मुख्यालय नई टिहरी में स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सात दिवसीय शिविर का आज अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि अतिरिक्त जिलाधिकारी रामशरण शर्मा ने एनएसएस स्वयं सेवकों का जमकर उत्साह बढ़ाया। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज नई टिहरी में राष्ट्रीय स्वयं सेवा योजना इकाई द्वारा सात दिवसीय शिविर का आयोजन आज से आरंभ हुआ है। शिविर के पहले दिन आज एनएसएस स्वयंसेवकों ने विद्यालय प्रांगण एवं आसपास की कालोनियों में साफ सफाई की इससे पूर्व बतौर मुख्य अतिथि विद्यालय पहुंचे टिहरी के एडीएम रामशरण शर्मा ने प्रधानाचार्य देवी प्रसाद नौटियाल के साथ मां सरस्वती के चित्र का अनावरण करते हुए दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने एनएसएस स्वयंसेवकों का समाज एवं राष्ट्र की सेवा के लिए तत्पर रहने का आवाहन करते हुए जमकर उत्साह बढ़ाया। उन्होंने कहा कि स्वयं सेवक के रूप में हमें हमेशा जन सेवा एवं राष्ट्र सेवा के लिए तत्पर रहना चाहिए और ईमानदारी के साथ कार्य करते हुए अपने देश और समाज क...
नई टिहरी स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में संपन्न हुई शिक्षकों एवं अभिभावकों एवं शिक्षकों की गोष्ठी में विद्यार्थियों की शैक्षिक प्रगति सहित विद्यालय के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। इस अवसर पर प्रधानाचार्य बीडी कुनियाल ने प्रबंध समिति के सदस्यों एवं अभिभावकों के सम्मुख शैक्षिक सुधारों के लिए कार्ययोजना प्रस्तुत की। बैठक में अनेक अभिभावकों द्वारा उपयोगी सुझाव दिए गए। नए शैक्षिक सत्र के आरंभ में सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज नई टिहरी में अभिभावकों एवं शिक्षकों की गुरुवार को संपन्न हुई गोष्ठी में विद्यालय के विभिन्न प्रकरणों पर चर्चा की गई। इस अवसर पर विद्यालय में नवनियुक्त प्रधानाचार्य बीडी कुनियाल ने अभिभावकों से विद्यालय के विकास में यथोचित सहयोग देने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि छात्र छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षकों के साथ अभिभावकों और समाज के प्रबुद्ध लोगों का योगदान अत्यंत महत्वपूर्ण होता है। उन्होंने कहा कि अध्ययन के साथ-साथ बच्चों को भविष्य के लिए विभिन्न प्रकार की चुनौतियों के लिए भी तैयार करना विद्यालय की प्राथमिकता है। उन्होंने अभिभावकों को बताया क...
निकाय चुनाव में दमदार प्रत्याशियों की तलाश में अलग-अलग क्षेत्रों में गई पर्यवेक्षकों की टीम रविवार को नामों के पैनल पार्टी नेतृत्व को सौंपेंगे Uttarakhand News from Latest And Breaking Hindi News Headlines, News In Hindi | अमर उजाला हिंदी न्यूज़ | - Amar Ujala Amar Ujala https://ift.tt/puzmf2r
Comments
Post a Comment