SVM New Tehri: एनएसएस स्थापना दिवस पर विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में सम्पन्न हुई भाषण प्रतियोगिता


 दिनांक 24 सितंबर  एन एस एस स्थापना दिवस पर सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज नई टिहरी में सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध विषय पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें 27 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। जिसमें कु. प्राची प्रथम, अक्षिता द्वितीय तथा सूरज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रधानाचार्य बी.डी. कुनियाल जी द्वारा तीनों प्रतिभागियों को पुरस्कार दिया गया। कार्यक्रम का संचालन राजेश नेगी  ने किया तथा कार्यक्रम अधिकारी राजेन्द्र सिंह द्वारा नये स्वयंसेवियों का मार्ग दर्शन किया गया। सभी शिक्षको के मार्गदर्शन में स्वयंसेवियों द्वारा विद्यालय के चारों ओर प्लास्टिक उन्मूलन हेतु जन जागरूकता अभियान चलाया गया।

Comments

Popular posts from this blog

Vidya Bharti School: विद्या मंदिर इंटर कॉलेज नई टिहरी का वार्षिक गृह-परीक्षाफल हुआ घोषित, उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले परीक्षार्थी हुए सम्मानित।

विद्या मंदिर इंटर कॉलेज नई टिहरी में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ एनएसएस का सात दिवसीय शिविर हुआ आरंभ।

विद्या मंदिर इंटर कॉलेज नई टिहरी में अभिभावक-शिक्षकों की गोष्ठी का हुआ आयोजन, शैक्षिक सुधार के लिए अभिभावकों ने दिए अनेक उपयोगी सुझाव