सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज नई टिहरी में कक्षा 11 में औपबंधिक प्रवेश हुए आरंभ, पहले दिन 8 छात्रों ने लिए विद्यालय में प्रवेश।

नई टिहरी स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मैं कक्षा 11 में प्रोविजनल एडमिशन आरंभ हो गए हैं। 11वीं कक्षा में नामांकन के पहले दिन आज 8 छात्रों ने अपने अभिभावकों के साथ विद्यालय पहुंचकर अनुबंध के आधार पर प्रोविजनल एडमिशन लिया है। प्रधानाचार्य बीडी कुनियाल ने कहा है कि बोर्ड परीक्षाफल घोषित होने से पहले कक्षा 11 में प्रवेश लेने से विद्यार्थियों के समय का सदुपयोग होगा एवं वह अगली कक्षा के लिए बेहतर ढंग से तैयारी कर सकेंगे।

विद्यालय शिक्षा परिषद रामनगर उत्तराखंड की हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा संपन्न होने के बाद गत सोमवार को उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन भी पूरा हो चुका है। इसके साथ ही उत्तराखंड बोर्ड दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षा फल तैयार करने में जुट गया है। हालांकि परीक्षाफल तैयार किए जाने में कम से कम 1 माह का समय लगना अभी तय है। ऐसे में कक्षा 10 की परीक्षा दे चुके विद्यार्थी अभी तक बोर्ड परीक्षा फल घोषित करने के बाद ही कक्षा 11 में प्रवेश लेते थे, लेकिन इस बार शिक्षा विभाग के निर्देशों पर सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज नई टिहरी के प्रयासों से विद्यार्थी परीक्षाफल की प्रतीक्षा करने से पहले विद्यालय में औपबंधिक प्रवेश ले रहे हैं। विद्यालय में आज से कक्षा 11 मे प्रवेश शुरू हो गए हैं और आज पहले दिन 8 छात्र छात्राओं ने विद्यालय पहुंचकर अनुबंध के आधार पर औपबंधिक प्रवेश लिया है। प्रधानाचार्य बीडी कुनियाल ने बताया कि परीक्षा फल घोषित होने के बाद उत्तीर्ण हुए सभी विद्यार्थियों को विद्यालय में स्थाई प्रवेश दे दिया जाएगा। उन्होंने कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा दे चुके छात्रों के अभिभावकों से  विद्यार्थियों को प्रवेश दिलवाते हुए नियमित स्कूल भेजने की अपील की है।

Comments

Popular posts from this blog

Vidya Bharti School: विद्या मंदिर इंटर कॉलेज नई टिहरी का वार्षिक गृह-परीक्षाफल हुआ घोषित, उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले परीक्षार्थी हुए सम्मानित।

विद्या मंदिर इंटर कॉलेज नई टिहरी में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ एनएसएस का सात दिवसीय शिविर हुआ आरंभ।

विद्या मंदिर इंटर कॉलेज नई टिहरी में अभिभावक-शिक्षकों की गोष्ठी का हुआ आयोजन, शैक्षिक सुधार के लिए अभिभावकों ने दिए अनेक उपयोगी सुझाव