विद्या मंदिर इंटर कॉलेज नई टिहरी के एनएसएस स्वयंसेवकों ने प्लास्टिक उन्मूलन पर रैली निकालकर किया शहर वासियों को जागरूक

 सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज नई टिहरी के एनएसएस स्वयंसेवकों ने प्लास्टिक उन्मूलन पर आज नई टिहरी में रेली निकालकर विद्या मंदिर से लेकर हनुमान चौक तक प्लास्टिक कचरे का निस्तारण किया।

    नई टिहरी नगर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में इन दिनों राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम के अंतर्गत सात दिवसीय शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर के तीसरे दिन आज एनएसएस के स्वयंसेवकों ने विद्यालय प्रांगण से लेकर हनुमान चौक तक प्लास्टिक उन्मूलन को लेकर रैली निकाली। इस दौरान एनएसएस की स्वयंसेवकों ने शहर की सड़कों के किनारे और गली मोहल्ला से प्लास्टिक कचरा एकत्र कर उसका निस्तारण किया। इस अवसर पर एनएसएस के स्वयंसेवकों ने शहरवासियों को प्लास्टिक अपशिष्ट से होने वाली गंदगी और प्रदूषण के प्रति जागरूक किया।

Comments

Popular posts from this blog

विद्या मंदिर इंटर कॉलेज नई टिहरी में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ एनएसएस का सात दिवसीय शिविर हुआ आरंभ।

विद्या मंदिर इंटर कॉलेज नई टिहरी में अभिभावक-शिक्षकों की गोष्ठी का हुआ आयोजन, शैक्षिक सुधार के लिए अभिभावकों ने दिए अनेक उपयोगी सुझाव

Uttarakhand Nikay Chunav: भाजपा पर्यवेक्षकों ने तैयार किए नामों के पैनल, 25-26 दिसंबर को होगा मंथन him