Atal Utkrisht Schools: अटल उत्कृष्ट इंटर कॉलेजों में विभिन्न श्रोतों से तैनात शिक्षकों के लिए आखिर क्या होंगे ट्रांसफर और विद्यालय कोटिकरण के मानक?

Sushil Dobhal, PGT Economics. Atal Utkrisht Govt Inter College Jakhnidhar Tehri Garhwal 

 Atal Utkrisht Schools: अटल उत्कृष्ट इंटर कॉलेजों में तैनात शिक्षकों के लिए आखिर क्या होंगे ट्रांसफर और विद्यालय कोटिकरण के मानक? अटल उत्कृष्ट इंटर कॉलेजों में वर्तमान समय में भांति भांति के शिक्षक कार्यरत है जैसे-

  •  स्क्रीनिंग परीक्षा के बाद काउंसलिंग से नियुक्त शिक्षक,
  • स्क्रीनिंग परीक्षा में शामिल किंतु बिना काउंसलिंग के पूर्व से नियुक्त शिक्षक, 
  • स्क्रीनिंग परीक्षा में शामिल न हुए किंतु विद्यालय में पूर्व से नियुक्त शिक्षक, 
  • स्क्रीनिंग परीक्षा में शामिल न हुए किंतु ब्लॉक स्तरीय समिति के समक्ष अंग्रेजी माध्यम में शिक्षण में सक्षम होने का विकल्प प्रस्तुत करने वाले शिक्षक,
  •  स्क्रीनिंग परीक्षा में शामिल न हुए किंतु ब्लॉक स्तरीय समिति के समक्ष अंग्रेजी माध्यम में शिक्षण में सक्षम न होने का विकल्प प्रस्तुत करने वाले शिक्षक,
  • शासनादेश की अनुरूप अन्य विद्यालयों में समायोजन चाहने वाले शिक्षक

     इन कॉलेजों में नियुक्त शिक्षकों में स्थानांतरण ही नहीं शासनादेश के अनुसार विद्यालयों के कोटिकरण को लेकर भी विभाग द्वारा स्पष्ट गाइडलाइन जारी न किए जाने सी अत्यंत भ्रामक स्थिति पैदा हो रही है। एक ही विद्यालय में विभिन्न श्रोतों से नियुक्त शिक्षकों के लिए स्थानांतरण के लिए क्या मानक निर्धारित होंगे और विभिन्न स्रोतों से  तैनात शिक्षकों के लिए एक ही विद्यालय में कोटिकरण के क्या मानक निर्धारित होंगे इस पर स्थितियां स्पष्ट होनी चाहिए।

 शिक्षक साथी इन मुद्दों पर अपनी राय यहां अवश्य कमेंट करें। 

Comment Here

Mutual Transfer: पारस्परिक स्थानांतरण के इच्छुक शिक्षक साथी अपना नाम, पदनाम व विषय, विद्यालय का नाम और मोबाइल नंबर इस लिंक पर करें कमेंट

Comments

  1. शिक्षक साथी इन मुद्दों पर अपनी राय यहां अवश्य कमेंट करें।

    ReplyDelete
  2. Trasfer se phle un teachrers ka samayojan kiya jaye jinhone atal main karya n karne ka vikalp diya hai.

    ReplyDelete
  3. आपने बहुत सही मुद्दा उठाया है, भांति -भांति के शिक्षक हैँ, इससे बहुत से शिक्षकों का स्थानांतरण में नुकसान भी है, स्थान्तरण की स्पस्ट नीति न होने के कारण. जो इन विद्यालयों में नहीं रहना चाहते, उनका भी ट्रांसफर नहीं हो पा रहा है. पिछले वर्ष अटल उत्कृष्ट विद्यालयों के शिक्षकों को अनिवार्य ट्रांसफर से मुक्त रखा गया, सुगम के अटल वालों की तो बल्ले -बल्ले हो गयी, दुर्गम में फंसे अटल के शिक्षक फंस गये,, उसमें से एक मेरा भी उदाहरण है. इस बार भी कुछ ऐसी ही मांग हो रही है.कुचक्र रचा जा रहा है.

    ReplyDelete
  4. एक संस्था में कार्यरत सभी कार्मिकों के लिए एक ही प्रकार का कोटिकरण होना न्यायसंगत है.

    ReplyDelete
  5. सभी टीचर शासन के आदेशानुसार की कार्य कर रहे है इसलिए दुर्गम का लाभ सभी को मिलना चाहिए

    ReplyDelete
  6. अटल उत्कृष्ट विद्यालयों में तैनात सभी शिक्षकों को दुर्गम के 2 व सुगम के 1 अतिरिक्त अंक मिलने चाहिये और जो अन्य विद्यालयों में स्थानांतरण चाहते हैं, उनका स्थानांतरण होना चाहिये।

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

Vidya Bharti School: विद्या मंदिर इंटर कॉलेज नई टिहरी का वार्षिक गृह-परीक्षाफल हुआ घोषित, उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले परीक्षार्थी हुए सम्मानित।

Uttrakhand Government job Placement: 96 सहायक लेखाकारों को सीएम आवास में दिए गए नियुक्तिपत्र, वन निगम के 88 और उच्च शिक्षा विभाग के आठ सहायक लेखाकारों को मिली नियुक्ति

विद्या मंदिर इंटर कॉलेज नई टिहरी में अभिभावक-शिक्षकों की गोष्ठी का हुआ आयोजन, शैक्षिक सुधार के लिए अभिभावकों ने दिए अनेक उपयोगी सुझाव